Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। नगर में पागल सियार ने एक पागल महिला समेत चार को काटकर घायल कर दिया है। रविवार की रात में चुंगी चौराहा पर एक पागल सियार घूम रहा था। कृपाशंकर नगर निवासी जियालाल बिन्द (55) को काटकर भागा। अन्नपूर्णा पेट्रोल पंप के पास सड़क पर घूम रही पागल महिला को काट लिया। फिर वहां से चुंगी चौराहा पर आया यहां अंडा बेच रहे आकाश (17) को काट लिया। वहीं बगल खड़ी रीति (6) को भी काटकर घायल कर दिया। नगर में रहने वाले लोगों ने जब दौड़ाया तो सिवान में भाग गया। रात ही में सभी घायल सभासद पति सुरेशचन्द्र जायसवाल के पास पहुंचे। वे सबको लेकर अस्पताल पहुंचे जहां घायलों को एन्टीरैबिज की सुई लगाकर उनका इलाज किया गया।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। नगर में पागल सियार ने एक पागल महिला समेत चार को काटकर घायल कर दिया है। रविवार की रात में चुंगी चौराहा पर एक पागल सियार घूम रहा था। कृपाशंकर नगर निवासी जियालाल बिन्द (55) को काटकर भागा। अन्नपूर्णा पेट्रोल पंप के पास सड़क पर घूम रही पागल महिला को काट लिया। फिर वहां से चुंगी चौराहा पर आया यहां अंडा बेच रहे आकाश (17) को काट लिया। वहीं बगल खड़ी रीति (6) को भी काटकर घायल कर दिया। नगर में रहने वाले लोगों ने जब दौड़ाया तो सिवान में भाग गया। रात ही में सभी घायल सभासद पति सुरेशचन्द्र जायसवाल के पास पहुंचे। वे सबको लेकर अस्पताल पहुंचे जहां घायलों को एन्टीरैबिज की सुई लगाकर उनका इलाज किया गया।
Tags
Jaunpur