Jaunpur Live : भाजपाईयों ने निकाली पदयात्रा, दी योजनाओं की जानकारी



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मड़ियाहूं/थानागद्दी, जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित पद यात्रा के 11वें दिन मंडल बेलवा मड़ियाहूं की पदयात्रा सेउरा सेक्टर के गहनी, मधईपुर, चकईगलिस, जमुआं ग्रामसभा में मंडल अध्यक्ष बेलवा पं. राजकृष्ण शर्मा बब्बू के नेतृत्व में की गयी। पदयात्रा में सम्मिलित लोकसभा प्रभारी राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने पत्रक देकर गांव वालों के सम्मुख केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को विस्तारपूर्वक बताया तथा विधानसभा प्रभारी रामविलास पाल तथा मंडल प्रभारी ब्राहृदेव उपाध्याय ने मुद्रा योजना, जन आरोग्य योजना, सुकन्या योजना, सौभाग्य योजना आदि के बारे में गरीबों को बताया तथा सभी से पुन: मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर विस्तारक अविनाश तिवारी, सेक्टर संयोजक सतीश सिंह, सेक्टर प्रभारी रमेश मिश्रा, प्रवीण चौहान, आशाराम बिंद, अमित सिंह, अरविंद बिंद, अवधनरायण सरोज पूर्व प्रधान, सुजीत सिंह सहित ग्रामवासी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



थानागद्दी : केराकत के विधायक दिनेश चौधरी ने रतनूपुर बाजार से मंगलवार को कार्यकर्ताओं संग पदयात्रा कर विभिन्न गांवों की समस्या से रु बरु  होकर उसके निदान के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों का निर्देशित किया। पदयात्रा रतनूपुर बाजार से निकलकर रतनूपुर राजभर बस्ती, रु द्रपुर, शिरामपुर खुर्द और महुली होते हुए प्राइमरी विद्यालय महुली में चौपाल के रूप में बदल गया। जनता की समस्याएं विधायक ने सुनी। विधायक ने कहा कि सम्पर्क मार्ग, बिजली, पेयजल और किसानों से जुड़ी समस्याओ का निराकरण मेरी प्राथमिकता में है। एक सप्ताह में नहर में टेल तक पानी की आपूर्ति हो जायेगी। जनता की मांग पर वाराणसी और जौनपुर का आवागमन सुगम करने के लिए विधायक ने रोडवेज बस चलाने की घोषणा की। चौपाल में विधायक ने एसडीएम, खंड विकास अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक, एसडीओ बिजली, सिंचाई विभागकर्मी सहित कानूनगो व लेखपाल को उनके संबंधित विभाग की समस्याओं को मौके पर निस्तारण की बात कही। चौपाल में मुख्यरूप से भाजपा के जिलाउपाध्यक्ष डॉ. नृपेंद्र सिंह, विष्णु सिंह, गुलाब साहब सिंह, रामसमुझ निषाद, लाल प्रताप सिंह, राज बहादुरसिंह, चन्द्रभान सिंह, हौशिला निषाद कैलाश राजभर, दयानन्द सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। संचालन नरेंद्र पांडेय ने किया। आयोजक हरिराम पाल ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी के प्रति आभार जताया।


The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534