Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। नगर के शास्त्री नगर में स्थित शास्त्री कान्वेंट स्कूल में वार्षिकोत्सव को बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर बड़े ही उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका जौनपुर के पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को महान बनाता है, शिक्षा के बल पर ही कठिन से कठिन परिस्थितियों का हल निकाला जा सकता है। ज्ञान व्यक्ति को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। विशिष्ट
अतिथि भाजपा महिला जिला उपाध्यक्ष किरन श्रीवास्तव ने कहा कि मां दुर्गा की साक्षात मूर्ति सद्भाव जगाने वाली बेटियां अपनी सोई शक्ति को पहिचानें और परिवार में उत्सव, राष्ट्र में महोत्सव जैसा वातावरण बनायें। विद्यालय के प्रबन्धक मधुर मोहन अस्थाना (एडवोकेट सिविल कोर्ट) ने कहा कि लक्ष्यहीन व्यक्ति सूखे हुए पत्तों के समान हैं अगर जीवन में कुछ भी करना है तो अभी से अपने लक्ष्य का निर्धारित करें , जिससे आप का लक्ष्य प्राप्त करने का मार्ग सुगम और सरल हो सके। डॉ • राम मोहन अस्थाना (मुख्य कार्यक्रम अधिकारी रा. से. यो. बदलापुर) ने कहा कि वार्षिकोत्सव जैसा कार्यक्रम निश्चित रूप से बच्चों के मनोबल को बढ़ाता है।
वार्षिकोत्सव के अवसर पर बच्चों ने भव्य आकर्षक कार्यक्रमों - डांस, ग्रूप डांस, युगल गीत तथा समाजिक कुरीतियों के विरुद्ध एकांकी का संगीतमय मंचन कर लोगों को मन्त्र मुग्ध कर दिया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरि राम मौर्य (एडवोकेट) ने तथा संचालन विद्यालय के छात्रों ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य आनंद मोहन अस्थाना ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर शशिमोहन अस्थाना, शैल अस्थाना, सुनील, रेखा नागर,ज्ञान प्रकाश, मधुलिका अस्थाना, विजय, राजेश, रश्मि, निशा ,सुनीता, शिखा, नीतू, दिव्या, मीनाक्षी, विकास, कल्पना अस्थाना आदि लोग उपस्थिति रहे ।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। नगर के शास्त्री नगर में स्थित शास्त्री कान्वेंट स्कूल में वार्षिकोत्सव को बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर बड़े ही उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका जौनपुर के पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को महान बनाता है, शिक्षा के बल पर ही कठिन से कठिन परिस्थितियों का हल निकाला जा सकता है। ज्ञान व्यक्ति को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। विशिष्ट
अतिथि भाजपा महिला जिला उपाध्यक्ष किरन श्रीवास्तव ने कहा कि मां दुर्गा की साक्षात मूर्ति सद्भाव जगाने वाली बेटियां अपनी सोई शक्ति को पहिचानें और परिवार में उत्सव, राष्ट्र में महोत्सव जैसा वातावरण बनायें। विद्यालय के प्रबन्धक मधुर मोहन अस्थाना (एडवोकेट सिविल कोर्ट) ने कहा कि लक्ष्यहीन व्यक्ति सूखे हुए पत्तों के समान हैं अगर जीवन में कुछ भी करना है तो अभी से अपने लक्ष्य का निर्धारित करें , जिससे आप का लक्ष्य प्राप्त करने का मार्ग सुगम और सरल हो सके। डॉ • राम मोहन अस्थाना (मुख्य कार्यक्रम अधिकारी रा. से. यो. बदलापुर) ने कहा कि वार्षिकोत्सव जैसा कार्यक्रम निश्चित रूप से बच्चों के मनोबल को बढ़ाता है।
वार्षिकोत्सव के अवसर पर बच्चों ने भव्य आकर्षक कार्यक्रमों - डांस, ग्रूप डांस, युगल गीत तथा समाजिक कुरीतियों के विरुद्ध एकांकी का संगीतमय मंचन कर लोगों को मन्त्र मुग्ध कर दिया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरि राम मौर्य (एडवोकेट) ने तथा संचालन विद्यालय के छात्रों ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य आनंद मोहन अस्थाना ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर शशिमोहन अस्थाना, शैल अस्थाना, सुनील, रेखा नागर,ज्ञान प्रकाश, मधुलिका अस्थाना, विजय, राजेश, रश्मि, निशा ,सुनीता, शिखा, नीतू, दिव्या, मीनाक्षी, विकास, कल्पना अस्थाना आदि लोग उपस्थिति रहे ।
Tags
Jaunpur



