Jaunpur Live : सिनेमाघर के भी आ गये 'अच्छे दिन'



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सिनेमाघर मालिकों के साथ बैठक सम्पन्न
जौनपुर। बंद सिनेमा घर अथवा घारे में चल रहे सिनेमाघरों का तोड़कर और उसके स्थान पर अन्य कोई व्यवसायिक गतिविधियां अथवा अन्य कोई उपयोग करने वाले सिनेमाघर मालिकों की एक बैठक का आयोजन आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आर0पी0 मिश्र की अध्यक्षता में एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि जो सिनेमा मालिक बंद पड़े सिनेमाघरों को बिना किसी आंतरिक संरचना में परिवर्तन किए यथा स्थिति पुनः संचालित करके उन सिनेमा घरों हेतु प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की गई है। इसके साथ ही व्यवसायिक गतिविधियों सहित/रहित न्यूनतम 125 आसान क्षमता के एकल स्क्रीन सिनेमाघरों के निर्माण हेतु भी प्रोत्साहन योजना चालू की गई है।
मल्टीप्लेक्स निर्मित/संचालित नहीं है, वहां मल्टीप्लस खुलवाने हेतु प्रोत्साहन योजना संचालित की गई है। सिनेमाघरों के उच्चीकरण हेतु भी प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की गई है। अपर जिलाधिकारी ने सिनेमाघर के मालिकों को नए शासनादेश के अनुसार प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाते हुए सिनेमाघरों में चयनित प्रदर्शन प्रारंभ कराए जाने की अपेक्षा व्यक्त की। बैठक में मोहम्मद हुसैन अंसारी जिला मनोरंजन कर अधिकारी ने नए शासनादेश में निर्मित व्यवसाय एवं प्रावधानों का जिक्र करते हुए बताया कि इससे बंद सिनेमा मालिकों को सरकार द्वारा काफी राहत पहुंचाई जा रही है। इस योजना के तहत एयर कंडीशन, कूलिंग जनरेटर क्रय, ध्वनि प्रणाली के आधुनिकीकरण सारे सीट बदलने, फाल्स-सीलिंग बदलने, डिजिटल प्रक्षेपण प्रणाली एवं सौर ऊर्जा पर आधारित संयंत्र पर 50 प्रतिशत की सीमा तक अनुदान राज्य माल और सेवा कर में अनुमन्य किया जाएगा।
बैठक में सिनेमा मालिक/प्रतिनिधि गोपाल जयसवाल, चंद्र मोहन वर्मा, लालचंद बिन्द, त्रिभुवन सिंह, कमला यादव, संजय गुप्ता, अशोक गुप्ता, आलोक गुप्ता सहित इस्पेक्टर राजन विजय रत्न, ज्ञान प्रकाश, रामबालक तिवारी, कृपा शंकर आदि उपस्थित रहे।


खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें | 9807374781

The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534