Jaunpur Live :समाज को नयी दिशा देने के लिये ऐसे आयोजनों की आवश्यकता हैः संजय गुप्ता



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मोदनवाल समाज का प्रतिभा एवं विशिष्ट जन सम्मान समारोह सम्पन्न
जौनपुर। श्री कान्य कुब्ज वैश्य हलवाई (मोदनवाल) समाज द्वारा प्रतिभा व विशिष्ट जन सम्मान समारोह आयोजन नगर के रूहट्टा स्थित एक वाटिका में हुआ जिसके मुख्य अतिथि संजय गुप्ता विधायक चायल-कौशाम्बी व विशिष्ट अतिथि दिनेश टण्डन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका जौनपुर, भोलेन्द्र मोदनवाल संस्थापक वर्ल्ड सोसाइटी नई दिल्ली एवं विकास मोदनवाल जिलाध्यक्ष भाजयुमो अम्बेडकरनगर रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मोदनसेन महाराज, गोगा साव, भीखी साव, जयशंकर प्रसाद के चित्रों पर पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। तत्पश्चात आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण किया गया। इसके बाद समाज के बच्चों द्वारा तमाम मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयीं। इसके उपरान्त हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण सैकड़ों अभ्यर्थियों के प्रतिभा का सम्मान शील्ड एवं स्मृति चिह्न से किया गया। साथ ही यूपी बोर्ड से हाईस्कूल में जौनपुर में सर्वोच्च द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली हर्षिका मोदनवाल एवं नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली आकांक्षा मोदनवाल को भी सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् जिले के स्वजातीय ग्राम प्रधान, सभासद, चिकित्सक, व्यैक्तिक सहायक, समीक्षा अधिकारी जैसे पदों पर अपनी सेवा दे रहे विशिष्ट जनों को भी अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। साथ ही समाज द्वारा डा. ब्रह्मेश शुक्ला कार्यालय प्रभारी राज्यमंत्री व श्रवण जायसवाल जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार को अंगवस्त्रम भेंट किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि संजय गुप्ता ने कहा कि आज समाज को नयी दिशा देने के लिये ऐसे आयोजन की आवश्यकता है और जौनपुर नगर द्वारा इस तरह का आयोजन पूरे देश में अनूठा आयोजन है। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि दिनेश टण्डन ने समाज को एकजुट होकर ऐसे ही कार्य करते रहने को कहा। विशिष्ट अतिथि भोलेन्द्र मोदनवाल ने कहा कि आज हमारे समाज को ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है जिससे हमारे समाज के बच्चे प्रोत्साहित हों। विशिष्ट अतिथि विकास मोदनवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन निःसंदेह समाज में ऊर्जा भरते हैं और ऐसे आयोजन हमेशा होते रहने चाहिये। इसके अलावा नगर अध्यक्ष जगन्नाथ मोदनवाल, महामंत्री अमरनाथ मोदनवाल सहित अन्य वक्ताओं ने भी विचार व्यक्त किया। अन्त में सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम से सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनूप मोदनवाल व संचालन सुरेश शाही मोदनवाल एवं अभिषेक हलवाई ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर संतोष मोदनवाल, रविशंकर मोदनवाल, राजीव मोदनवाल, राम आसरे मोदनवाल, विवेक मोदनवाल, विनोद मोदनवाल, राम संजीवन मोदनवाल, विनोद मोदनवाल, शीतला मोदनवाल, हीरा लाल मोदनवाल, बृजेश मोदनवाल, कैलाशनाथ मोदनवाल, सत्य कुमार मोदनवाल, ज्ञानचन्द्र मोदनवाल, डा. अमित दया हलवाई, संतोष मोदनवाल, अमित मोदनवाल, राधेश्याम मोदनवाल, संतोष मोदनवाल, रमेश मोदनवाल, शुभम मोदनवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में मीडिया प्रभारी ज्ञानचन्द्र मोदनवाल ने समस्त आंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।









The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534