Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केड़वारी निवासी अनुसूचित जाति (मुसहर) की महिला ने प्रभारी निरीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया हैं कि गांव के दबंग कैलाश, कल्पनाथ, लल्लू शनिवार रात तकरीबन 9:00 बजे के आस-पास जबरन मेरे घर में घुस आये और उसकी पुत्री के साथ छेड़खानी कर उसकी इज्जत लूटने की कोशिश करने लगे जिस पर लड़की और घर वालों के शोर मचाने पर वह भाग गये इसलिए मेरी और मेरी पुत्री पुत्री की आबरू की रक्षा की जाए।
गौरतलब हो कि इंद्रजीत पुत्र राजपति व पीड़िता बनाम राजेंद्र कुमार आदि के खिलाफ आराजी नंबर 358, 359 का करीब 9 डिस्मिल पर एसईसी 9ए (2) सीएच एक्ट के तहत मुकदमा न्यायालय चकबंदी सदर में चल रहा है जो विचाराधीन है जबकि अभिलेखों के अनुसार पीड़िता व इन्द्रजीत मुसहर पुत्र राजपति मुसहर का आराजी न0 358, 359 में नौ डिस्मिल बतौर आबादी मकान मड़हा के साथ अगवारा पछवारा व सेहन काबिज दाखिल मालिक है व कानून हक में बंदोबस्त भी हो चुका है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केड़वारी निवासी अनुसूचित जाति (मुसहर) की महिला ने प्रभारी निरीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया हैं कि गांव के दबंग कैलाश, कल्पनाथ, लल्लू शनिवार रात तकरीबन 9:00 बजे के आस-पास जबरन मेरे घर में घुस आये और उसकी पुत्री के साथ छेड़खानी कर उसकी इज्जत लूटने की कोशिश करने लगे जिस पर लड़की और घर वालों के शोर मचाने पर वह भाग गये इसलिए मेरी और मेरी पुत्री पुत्री की आबरू की रक्षा की जाए।
गौरतलब हो कि इंद्रजीत पुत्र राजपति व पीड़िता बनाम राजेंद्र कुमार आदि के खिलाफ आराजी नंबर 358, 359 का करीब 9 डिस्मिल पर एसईसी 9ए (2) सीएच एक्ट के तहत मुकदमा न्यायालय चकबंदी सदर में चल रहा है जो विचाराधीन है जबकि अभिलेखों के अनुसार पीड़िता व इन्द्रजीत मुसहर पुत्र राजपति मुसहर का आराजी न0 358, 359 में नौ डिस्मिल बतौर आबादी मकान मड़हा के साथ अगवारा पछवारा व सेहन काबिज दाखिल मालिक है व कानून हक में बंदोबस्त भी हो चुका है।
Tags
Jaunpur