Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा स्थित मदरसा रफीकुल इस्लाम में मंगलवार को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया। मदरसे के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मदरसा टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री अब्दुल हक ने कहा कि अल्पसंख्यकों उनका हक मिलना चाहिए। शायर नासिर जौनपुरी, शाबान करीमी भदोही ने कौमी एकता पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। मदरसे में हुई दीनियात प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मदरसे से रिटायर्ड अध्यापक डा. एम नसीम आजमी को अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह देकर विदायी भी दी गयी। कार्यक्रम की शुरु आत हाफिज खुर्शीद ने तेलावते कलामपाक से किया। हाफिज अशहद ने नात शरीफ पेश किया। अध्यक्षता प्रबंधक मौलाना डा. इकरामुल्लाह ने की व संचालन मौलाना दाऊद आलम ने किया। प्रधानाचार्य मौलाना मुमताज अहमद कासमी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर हाजी जमीर अहमद, मो. इस्लाम अंसारी, मकसूद आलम, हाजी कदीर, मो. हाशिम, राहिल अहमद, इनायतुल्लाह, मुहम्मद इकराम अंसारी, मौलाना नईमुद्दीन, हाफिज अशफाक आदि मौजूद रहे।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा स्थित मदरसा रफीकुल इस्लाम में मंगलवार को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया। मदरसे के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मदरसा टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री अब्दुल हक ने कहा कि अल्पसंख्यकों उनका हक मिलना चाहिए। शायर नासिर जौनपुरी, शाबान करीमी भदोही ने कौमी एकता पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। मदरसे में हुई दीनियात प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मदरसे से रिटायर्ड अध्यापक डा. एम नसीम आजमी को अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह देकर विदायी भी दी गयी। कार्यक्रम की शुरु आत हाफिज खुर्शीद ने तेलावते कलामपाक से किया। हाफिज अशहद ने नात शरीफ पेश किया। अध्यक्षता प्रबंधक मौलाना डा. इकरामुल्लाह ने की व संचालन मौलाना दाऊद आलम ने किया। प्रधानाचार्य मौलाना मुमताज अहमद कासमी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर हाजी जमीर अहमद, मो. इस्लाम अंसारी, मकसूद आलम, हाजी कदीर, मो. हाशिम, राहिल अहमद, इनायतुल्लाह, मुहम्मद इकराम अंसारी, मौलाना नईमुद्दीन, हाफिज अशफाक आदि मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur