Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कंधी चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर कंधी पुल से पुलिस ने तीन बदमाशों को तीन चोरी की बाइक, प्लास, आरी और कटर के साथ गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर 24 बैटरी तथा एक चोरी की बाइक बरामद हुई। चोरी का सामान खरीदने के जुर्म में कबाड़ी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
महराजगंज थानाध्यक्ष हरिनाथ भारती, चौकी इंचार्ज राजा धनुषधारी पाण्डेय तथा तेजीबाजार गोविंद राम मिश्रा मुखबीर की सूचना पर कंधी में मुस्तैद खड़े थे। इस दौरान जब पुलिस पुल की ओर बढ़ी तो किसी घटना को अंजाम देने के चक्कर में कंधी पुल पर खड़े तीन बदमाशों को तीन बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जिनमें महाराजगंज थाना क्षेत्र के गोठवा निवासी दिनेश गौतम उर्फ बैटरी (23) हीरो सुपर स्पलेण्डर तथा डीलक्स बाइक पर बैठे इंदल उर्फ करन (20) तथा प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के नरवारी निवासी प्यारेलाल उर्फ पप्पू गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर इन बदमाशों ने बताया कि वह तीन दिसंबर को महराजगंज थाना क्षेत्र के लमहन गांव स्थित बैटरी टावर से बैटरी की चोरी किए थे। इसके अलावा बदलापुर थाना क्षेत्र के बटाऊबीर स्थित टावर से बैटरी चुराकर उनका साथी प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा निवासी लल्लू उर्फ छोटू इन बैट्रियों को लाइन वाला थाना क्षेत्र स्थित चकराजेपुर निवासी मो. सद्दाम को बेच दिया है। इसके अलावा तीनों बाइक चोरी की है। एक चोरी की बाइक कबाड़ी सद्दाम को भी बेचा है। कबाड़ी के घर से 24 टावर की बैटरी तथा एक बाइक पैशन प्रो. बिना नंबर की बरामद हुई। पुलिस ने सभी गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष महाराजगंज हरिनाथ भारती का कहना हैं कि इस कांड में शामिल प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के बरचौली निवासी बदमाश लल्लू उर्फ छोटू अभी भी फरार है। उसकी तलाश जारी है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कंधी चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर कंधी पुल से पुलिस ने तीन बदमाशों को तीन चोरी की बाइक, प्लास, आरी और कटर के साथ गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर 24 बैटरी तथा एक चोरी की बाइक बरामद हुई। चोरी का सामान खरीदने के जुर्म में कबाड़ी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
महराजगंज थानाध्यक्ष हरिनाथ भारती, चौकी इंचार्ज राजा धनुषधारी पाण्डेय तथा तेजीबाजार गोविंद राम मिश्रा मुखबीर की सूचना पर कंधी में मुस्तैद खड़े थे। इस दौरान जब पुलिस पुल की ओर बढ़ी तो किसी घटना को अंजाम देने के चक्कर में कंधी पुल पर खड़े तीन बदमाशों को तीन बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जिनमें महाराजगंज थाना क्षेत्र के गोठवा निवासी दिनेश गौतम उर्फ बैटरी (23) हीरो सुपर स्पलेण्डर तथा डीलक्स बाइक पर बैठे इंदल उर्फ करन (20) तथा प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के नरवारी निवासी प्यारेलाल उर्फ पप्पू गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर इन बदमाशों ने बताया कि वह तीन दिसंबर को महराजगंज थाना क्षेत्र के लमहन गांव स्थित बैटरी टावर से बैटरी की चोरी किए थे। इसके अलावा बदलापुर थाना क्षेत्र के बटाऊबीर स्थित टावर से बैटरी चुराकर उनका साथी प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा निवासी लल्लू उर्फ छोटू इन बैट्रियों को लाइन वाला थाना क्षेत्र स्थित चकराजेपुर निवासी मो. सद्दाम को बेच दिया है। इसके अलावा तीनों बाइक चोरी की है। एक चोरी की बाइक कबाड़ी सद्दाम को भी बेचा है। कबाड़ी के घर से 24 टावर की बैटरी तथा एक बाइक पैशन प्रो. बिना नंबर की बरामद हुई। पुलिस ने सभी गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष महाराजगंज हरिनाथ भारती का कहना हैं कि इस कांड में शामिल प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के बरचौली निवासी बदमाश लल्लू उर्फ छोटू अभी भी फरार है। उसकी तलाश जारी है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Tags
Jaunpur

