Jaunpur Live : बीएमसी ने आयोजित किया रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। नगर के टीडी महिला कालेज के बगल संचालित ब्रिलिएण्ट माइण्ड क्लासेज (बी.एम.सी.) द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शामिल तमाम बच्चों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगोली बनायी जिसका निर्णायक मण्डल के सदस्यों ने अवलोकन करके घोषणा किया। घोषणा के अनुसार ओवर आल में आजमगढ़ रायल टीम, सर्वोत्तम रंग संयोजन में जौनपुर राय टीम, सर्वोत्तम फार्मेट संयोजन में जौनपुर सुपर किंग टीम अव्वल आयी जिन्हें पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में यूनाइटेड कलर पावर प्रथम, जौनपुर ब्रिलिएण्ट गर्ल्स द्वितीय एवं दामिनी एडवेन्चर्स तृतीय आये। निर्णायक मण्डल में जयशंकर प्रसाद मिश्र, विशाखा सिंह, मधुलिका सिंह, कु. आफसां तरन्नुम, तबरेज आलम, कृष्ण मुरारी मिश्र रहे। अन्त में संस्थान के संचालक महफूज अली सिद्दीकी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्याम बिहारी मिश्र, अवधेश मिश्र, ज्ञानेश्वर मिश्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।






और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534