Jaunpur Live : शाहगंज के निर्माण कार्य में अवरोध करने वालों के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। नगर पालिका परिषद शाहगंज के सभासदों सहित क्षेत्रीय लोगों ने सोमवार को उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। पत्रक के माध्यम से लोगों ने कहा कि स्थानीय नगर के शाहगंज-जौनपुर मार्ग पर पुलिया व नाली निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। नगर में तत्काल नाली व पुलिया बनवाना आवश्यक है। इसको लेकर जिलाधिकारी सहित सार्वजनिक निर्माण मंत्री द्वारा निर्देश भी जारी हो चुका है। निर्माण के समय अतिक्रमण हटाने में कुछ लोग अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं और साजिश करके दुष्प्रचार भी कर रहे हैं। ऐसे विरोधी लोगों का प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाना व लोक निर्माण विभाग की मदद करना आवश्यक है। ऐसे में जहां भी निर्धारित सीमा से ज्यादा अतिक्रमण हो, उसको लोक निर्माण विभाग प्रशसन के सहयोग से तत्काल कराया जाय। विकास कार्य प्रभावित न हो, क्योंकि शाहगंजवासियों की यह सबसे प्रमुख समस्या है। पत्रक सौंपने वालों में विवेक अस्थाना, अनुराग मिश्रा, सुशीला देवी, किशन सोनी, श्रेयांश गुप्ता, गनेश चौहान, आनन्द मोदनवाल, रेखा सुनील कुमार सहित अन्य लोग प्रमुख रहे।




The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534