Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। किसी महान व्यक्ति ने कहा है कि नर सेवा ही नारायण सेवा होती है लेकिन बेजुबान की सेवा करना उससे भी बड़ी सेवा मानी जाती है। कुछ ऐसा ही वाकया रविवार को देखने को मिला है। देखा गया कि रविवार के दिन जहां हर व्यक्ति आराम करना पसंद दिखा, वहीं मछलीशहर पड़ाव के कुछ लोगों ने अपना अमूल्य समय निकालकर गाय के एक बच्चे की सेवा किया। बताया गया कि उक्त गाय के बच्चे को पिछले कई दिनों से पैर में चोट लगने से कराह रहा था। साथ ही लगातार रक्त स्राव भी हो रहा था। ऐसे में रविवार को क्षेत्र कुछ सामाजिक विचारधारा के लोगों ने निजी खर्च से उपचार कराकर कराकर इंसानियत होने का एक बेमिसाल जज्बा दिखाया। इस नेक कार्य को करने में भारत विकास परिषद के सदस्य शुभांशू अग्रहरि, राज नारायण यादव, पंकज गुप्ता, शानू सहित अन्य लोग रहे।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। किसी महान व्यक्ति ने कहा है कि नर सेवा ही नारायण सेवा होती है लेकिन बेजुबान की सेवा करना उससे भी बड़ी सेवा मानी जाती है। कुछ ऐसा ही वाकया रविवार को देखने को मिला है। देखा गया कि रविवार के दिन जहां हर व्यक्ति आराम करना पसंद दिखा, वहीं मछलीशहर पड़ाव के कुछ लोगों ने अपना अमूल्य समय निकालकर गाय के एक बच्चे की सेवा किया। बताया गया कि उक्त गाय के बच्चे को पिछले कई दिनों से पैर में चोट लगने से कराह रहा था। साथ ही लगातार रक्त स्राव भी हो रहा था। ऐसे में रविवार को क्षेत्र कुछ सामाजिक विचारधारा के लोगों ने निजी खर्च से उपचार कराकर कराकर इंसानियत होने का एक बेमिसाल जज्बा दिखाया। इस नेक कार्य को करने में भारत विकास परिषद के सदस्य शुभांशू अग्रहरि, राज नारायण यादव, पंकज गुप्ता, शानू सहित अन्य लोग रहे।
Tags
Jaunpur