Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहल्ला गजराजगंज में शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे सतहरिया चौकी प्रभारी देवेंद्र दुबे ने हमराही कांस्टेबल महेंद्र प्रताप सिंह के साथ एक अदद मोबाइल व एक बैटरी के साथ दो शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
चौकी प्रभारी देवेन्द्र दुबे ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय के निर्देश पर सघन चोरों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर सभी चौराहों पर संदिग्ध लोगों एवं वाहन की जांच की जा रही थी। इसी बीच गजराजगंज चौराहे पर बैटरी लेकर चोर वाहन का इंतजार कर रहा था। शक के आधार पर दोनों चोरों को बुलाकर पूछताछ करने पर चोरी का मोबाइल व चोरी की बैटरी का होना कुबूल किया। कड़ाई से पूछने पर अपना नाम संजय कुमार गौतम निवासी लल्लू का तालाब व दूसरे का नाम महेंद्र कुमार हरिजन निवासी धौरहरा बताया। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 379, 411 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
Tags
Jaunpur