Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
हजारों रु पए का सामान जलकर राख
सिंगरामऊ, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के इनामीपुर गांव के मेढ़ा मोड़ पर स्थित एक गुमटी में चाय-पान एवं जनरल स्टोर्स की दुकान रखकर रामीपुर गांव निवासी सुरेश गुप्ता अपनी रोजी-रोटी चलाता था। रविवार की रात कुछ अराजक तत्वों ने गुमटी पर रखे छप्पर को आग के हवाले कर दिया। छप्पर धू-धूकर जलने लगी और गुमटी में भी आग पकड़ ली। गुमटी में रखा हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। किसी ने दुकानदार के सूचना दी तो वह मौके पर पहुंचा देखा गुमटी और छप्पर सहित सारा सामान जल चुका था। इसी तरह उक्त की दुकान डेढ़ वर्ष में चार बार अराजक तत्वों द्वारा फूंकी जा चुकी है।
पीड़ित सुरेश गुप्ता का आरोप हैं कि पिछली बार घटना की सूचना सिंगरामऊ पुलिस को दिया तो पुलिसवाले कहे अपना सामान दुकान बंद करने के बाद रोज घर ले जाया करिए, इस शरारती तत्वों के उपद्रव से दुकानदार काफी भयभीत है।
इस संबंध में एसआई अजय पाण्डेय से बात की गई तो उन्होंने कहा मेरी पोस्टिंग अभी कुछ ही दिनों पूर्व हुई है। पहले की जानकारी मुझे नहीं है और इस घटना के संबंध में पीड़ित की तरफ से अभी तक कोई सूचना नहीं दी गई है। फिलहाल आपके द्वारा जानकारी मिली है और शरारती तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
हजारों रु पए का सामान जलकर राख
सिंगरामऊ, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के इनामीपुर गांव के मेढ़ा मोड़ पर स्थित एक गुमटी में चाय-पान एवं जनरल स्टोर्स की दुकान रखकर रामीपुर गांव निवासी सुरेश गुप्ता अपनी रोजी-रोटी चलाता था। रविवार की रात कुछ अराजक तत्वों ने गुमटी पर रखे छप्पर को आग के हवाले कर दिया। छप्पर धू-धूकर जलने लगी और गुमटी में भी आग पकड़ ली। गुमटी में रखा हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। किसी ने दुकानदार के सूचना दी तो वह मौके पर पहुंचा देखा गुमटी और छप्पर सहित सारा सामान जल चुका था। इसी तरह उक्त की दुकान डेढ़ वर्ष में चार बार अराजक तत्वों द्वारा फूंकी जा चुकी है।
पीड़ित सुरेश गुप्ता का आरोप हैं कि पिछली बार घटना की सूचना सिंगरामऊ पुलिस को दिया तो पुलिसवाले कहे अपना सामान दुकान बंद करने के बाद रोज घर ले जाया करिए, इस शरारती तत्वों के उपद्रव से दुकानदार काफी भयभीत है।
इस संबंध में एसआई अजय पाण्डेय से बात की गई तो उन्होंने कहा मेरी पोस्टिंग अभी कुछ ही दिनों पूर्व हुई है। पहले की जानकारी मुझे नहीं है और इस घटना के संबंध में पीड़ित की तरफ से अभी तक कोई सूचना नहीं दी गई है। फिलहाल आपके द्वारा जानकारी मिली है और शरारती तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Jaunpur

