जौनपुर। हमारा जनपद किसी महानगर से कम नहीं है एक के बाद एक यहाँ पर अत्याधुनिक संसाधनों से लैश नए प्रतिष्ठान खुल रहे है जिससे यहां के लोगों को अब बाहर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ रही हैं। गांव से लेकर शहर तक लोग अपनी हर ज़रूरत के समान यहीं से खरीद रहे है। दी जौनपुर बेकर्स खुल जाने से अब अच्छे क्वालिटी के समान यहीं पर उचित दामों में लोगों को उपलब्ध होंगे इसके लिए इस प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता रतनदीप साजन बधाई के पात्र हैं। यह बातें पूर्व सांसद और पूर्वांचल के उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय नेता धनंजय सिंह ने The जौनपुर Baker's के भव्य उद्घाटन अवसर पर कही।
एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि शहर के मध्य में ऐसे शॉप की ज़रूरत थी। अब यहां के लोगों को अच्छे समान मिलेंगे।
अधिष्ठाता रतनदीप साजन ने कहा कि नगर के
ओलंदगंज टीडी कॉलेज रोड रघुवंशी होटल के सामने यह प्रतिष्ठान स्थित है, एक बार लोग सेवा का अवसर अवश्य दें निश्चित रूप से उन्हें शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।
Tags
Jaunpur