12 जनवरी से होगी गौरव झा की भोजपुरी फिल्‍म ‘प्रेमयुद्ध’ की शूटिंग रांची में !



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
आर. के. एंटरटेंमेंट के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्‍म ‘प्रेमयुद्ध’ आज मुंबई में गाने की रिकाडिंग के साथ फिल्म की शुभआरम्भ किया गया ! इस फिल्म की शूटिंग 12 जनवरी से रांची झारखण्ड में होगी। ये जानकारी फिल्‍म के निर्देशक मोहम्‍मद हबीब ने दी। उन्‍होंने बताया कि आज फिल्‍म ‘प्रेमयुद्ध’ के लिए गाने की रिकॉर्डिंग के साथ मुंबई में शुरू हुई है। फिल्‍म की शूटिंग रांची के खूबसूरत लोकेशन पर शुरू करेंगे 12 जनवरी से । फिल्म के निर्माता आर. के. सिंह ने दावा किया की यह फिल्‍म बेहद खूबसूरत होगी और इंटरटेमेंट के सभी पैमाने पर खड़ी उतरेगी। यह फिल्‍म भोजपुरिया दर्शकों के मिजाज के हिसाब से होगी।
वहीं, फिल्‍म के अभिनेता गौरव झा ने बताया कि हमारी फिल्‍म ‘प्रेमयुद्ध’ एक अनोखी प्रेम कहानी है, जो आम जिंदगी में लोगों की कहानी से मेल खाती है। लेकिन यह एक दम नई है। लोग इस फिल्‍म को खूब इंजॉय करेंगे। साथ ही आज जो हमने गाने की रिकॉर्डिंग की है, वो बेहद कर्णप्रिय हैं। इस फिल्‍म के गाने को आलोक कुमार, मनोज मिश्रा, पामेला जैन, खुशबू जैन, इंदु सोनाली और प्रियंका सिंह ने अपने खूबसूरत आवाज में रिकॉर्ड कराया है। जब ये गाने रिलीज होंगे, तो लोग इससे बार – बार सुनने को मजबूर हो जायेंगे। अब हमारी कोशिश है कि हम फिल्‍म को उसकी मजबूत पटकथा के अनुसार पर्दे पर उतारें।
उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म में गौरव झा, पूनम दुबे, नीलू शंकर सिंह , संजय पांडेय, अयाज खान, समर्थ चतुर्वेदी, अनूप अरोरा , शशि सागर और प्रकाश जैश मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्‍म के रायटर मनोज कुमार शर्मा, पीआरओ संजय भूषण पटियाला, डायलॉग ए बी मोहन और शकील नियाजी, स्‍क्रीन प्‍ले मोहम्‍मद हबीब का है। म्‍यूजिक डायरेक्‍टर रजनीश मिश्रा -दामोदर राव  हैं। लिरिक्‍स राजेश मिश्रा, फणींद्र राव और पवन मिश्रा का है। डीओपी संजय सिंह, एक्‍शन प्रदीप खड़का, कोरियोग्राफर प्रसून यादव का है।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534