2.0 के निर्देशक शंकर की फिल्म रितिक ने की साइन



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
बैंग-बैंग और मोहन जो-दारो जैसी बड़े बजट, लेकिन फ्लॉप फिल्मों के बोझ तले दबे बॉलिवुड अभिनेता रितिक रोशन की अगली रिलीज़ होने वाली फिल्म सुपर 30 है। रितिक इन दिनों अपने करियर को लेकर बेहद सतर्क हो गए हैं, इसलिए वह बहुत ज्यादा सोच-समझकर किसी भी प्रॉजेक्ट से जुड़ रहे हैं। अब वह मोहन जो-दारो जैसा रिस्क नहीं ले सकते।
शायद यही वजह है कि रितिक ने साउथ के सबसे सफल निर्देशक एस शंकर की अगली फिल्म साइन कर ली है।
रितिक इन दिनों शंकर के साथ उनकी साइंस फिक्शन थ्रिलर को लेकर जी-जान से तैयारी में जुटे हैं। शंकर की हालिया रिलीज़ रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 थी। शंकर ने इससे पहले रजनीकांत के साथ शिवाजी और रोबोट जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई है।
शंकर और रितिक की जोड़ी अपनी इस साइंस फिक्शन थ्रिलर को लेकर बेहद उत्साहित है। वह फिल्म को बहुत बड़े पैमाने पर बनाने की तैयारी में हैं। सूत्र बताते हैं कि शंकर अपनी इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी बनाएंगे। इस फिल्म की कहानी को शंकर खुद लिख रहे हैं। फिल्म की कहानी रितिक रोशन को बेहद पसंद भी आई है। रितिक के अलावा शंकर अपनी इस फिल्म में बॉलिवुड के कई और कलाकारों को भी कास्ट करेंगे। फिल्म में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के भी कई चेहरे नजर आएंगे। रितिक के अलावा अब तक किसी और कलाकार को फाइनल नहीं किया गया है।
रितिक की फिल्म सुपर 30 की रिलीज़ डेट 25 जनवरी 2019 तय की गई थी, लेकिन फिल्म के पोस्ट प्रॉडक्शन का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है। खबर है कि सुपर 30 की रिलीज़ को आगे बढ़ाया जाएगा। अगली रिलीज़ डेट अब तक फाइनल नहीं की गई है। सुपर 30 का निर्देशन विकास बहल ने किया है।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534