Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से टाइगर श्रॉफ के ऑपोजिट इसी साल बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रहीं चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे अपनी ऐक्टिंग डेब्यू के साथ-साथ अपने फैशनेबल और स्टाइलिश अंदाज को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहीं हैं। अनन्या, डिजाइनर ड्रेसेज की दीवानी हैं और मनीष मल्होत्रा से लेकर सब्यसाची और अबू जानी संदीप खोसला से लेकर यूसुफ अलीजासमी द्वारा डिजाइन किए गए कपड़े ही पहनना पसंद करती हैं। साथ ही ट्रडिशनल हो या पार्टीवेअर या फिर कैजुअलवेअर, हर तरह के आउटफिट में बेहद क्यूट लगती हैं अनन्या। नए साल के मौके पर अनन्या नजर आईं इस गोल्डन कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में जिसे दुनिया के मशहूर फैशन डिजाइनर यूसुफ अलीजासमी ने डिजाइन किया था। इस शॉर्ट बॉडी हगिंग शिमरी ड्रेस में बेहद सेक्सी लग रही हैं अनन्या। न्यू ईयर से पहले क्रिसमस के मौके पर डीप मरून कलर के इस ब्लिंगि और शिमेरी पार्टी गाउन में नजर आईं अनन्या। यह ईवनिंग गाउन यूके के मशहूर ब्रैंड रिक्सो का था। ट्रडिशनल कपड़ों में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं अनन्या पांडे। अनुष्का खन्ना द्वारा डिजाइन की गई ग्रीन कलर के सेपरेट ड्रेस में रॉकस्टार जैसी दिख रही हैं अनन्या।
मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए गए इस लहंगे में खुद को किसी परी जैसा महसूस कर रही हैं अनन्या पांडे।
तो वहीं, कलरफुल स्कर्ट के साथ गोल्डन ब्लाउड का यह लुक भी अनन्या पर हर तरह से जंच रहा है। अनन्या के लिए इस ड्रेस को डिजाइन किया है मशहूर डिजाइनर जोड़ी अबू जानी संदीप खोसला ने। मनीष मल्होत्रा सिर्फ जाह्नवी कपूर ही नहीं बल्कि अनन्या पांडे के लिए भी कपड़े डिजाइन करना पसंद करते हैं। मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए इस ब्लिंगि गाउन में बेहद हॉट और सेक्सी दिख रही हैं अनन्या पांडे। वहीं पिंक कलर के इस ट्रडिशनल शरारा ड्रेस को भी अनन्या के लिए मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन किया है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से टाइगर श्रॉफ के ऑपोजिट इसी साल बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रहीं चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे अपनी ऐक्टिंग डेब्यू के साथ-साथ अपने फैशनेबल और स्टाइलिश अंदाज को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहीं हैं। अनन्या, डिजाइनर ड्रेसेज की दीवानी हैं और मनीष मल्होत्रा से लेकर सब्यसाची और अबू जानी संदीप खोसला से लेकर यूसुफ अलीजासमी द्वारा डिजाइन किए गए कपड़े ही पहनना पसंद करती हैं। साथ ही ट्रडिशनल हो या पार्टीवेअर या फिर कैजुअलवेअर, हर तरह के आउटफिट में बेहद क्यूट लगती हैं अनन्या। नए साल के मौके पर अनन्या नजर आईं इस गोल्डन कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में जिसे दुनिया के मशहूर फैशन डिजाइनर यूसुफ अलीजासमी ने डिजाइन किया था। इस शॉर्ट बॉडी हगिंग शिमरी ड्रेस में बेहद सेक्सी लग रही हैं अनन्या। न्यू ईयर से पहले क्रिसमस के मौके पर डीप मरून कलर के इस ब्लिंगि और शिमेरी पार्टी गाउन में नजर आईं अनन्या। यह ईवनिंग गाउन यूके के मशहूर ब्रैंड रिक्सो का था। ट्रडिशनल कपड़ों में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं अनन्या पांडे। अनुष्का खन्ना द्वारा डिजाइन की गई ग्रीन कलर के सेपरेट ड्रेस में रॉकस्टार जैसी दिख रही हैं अनन्या।
मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए गए इस लहंगे में खुद को किसी परी जैसा महसूस कर रही हैं अनन्या पांडे।
तो वहीं, कलरफुल स्कर्ट के साथ गोल्डन ब्लाउड का यह लुक भी अनन्या पर हर तरह से जंच रहा है। अनन्या के लिए इस ड्रेस को डिजाइन किया है मशहूर डिजाइनर जोड़ी अबू जानी संदीप खोसला ने। मनीष मल्होत्रा सिर्फ जाह्नवी कपूर ही नहीं बल्कि अनन्या पांडे के लिए भी कपड़े डिजाइन करना पसंद करते हैं। मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए इस ब्लिंगि गाउन में बेहद हॉट और सेक्सी दिख रही हैं अनन्या पांडे। वहीं पिंक कलर के इस ट्रडिशनल शरारा ड्रेस को भी अनन्या के लिए मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन किया है।

