मेक्सिको सीमा दीवार विवाद : ट्रंप ने डैमोक्रेटिक नेताओं के साथ बैठक बीच में छोड़ी



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप उनकी विवादित अमेरिकी-मेक्सिको सीमा दीवार योजना पर जारी विवाद के बीच बैठक बीच में ही छोड़कर चले गए। उन्होंने दीवार के लिए 5.7 अरब डॉलर की राशि आवंटित करने से इनकार किए जाने के बाद शीर्ष डैमोक्रेटिक नेताओं नैंसी पेलोसी और चक शुमर के साथ बैठक बीच में ही छोड़ दिया। इससे पहले ट्रंप ने विपक्षी पार्टी के धन आवंटन के लिए राजी नहीं होने की स्थिति में राष्ट्रीय आपातकाल लागू करने की धमकी दी थी।
ट्रंप ने आपातकाल की धमकी देते हुए कहा था किवह अवैध आव्रजकों को देश में आने से रोकने के लिए दीवार बनाने की अपनी योजना को किसी हाल में पूरा करना चाहते हैं। ट्रंप ने प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी और सीनेट में अल्पमत के नेता चक शुमर से कहा कि आंशिक रूप से बंद पड़े सरकारी कामकाज को फिर से शुरू कर दिया जाए। लेकिन, इसके लिए क्या वे आगामी 30 दिनों में सीमा दीवार के लिए राशि आवंटित किए जाने के कदम का समर्थन करेंगे? पेलोसी ने जब 'नहींÓ में इसका जवाब दिया तो ट्रंप नाराज हो गए।

नाराज ट्रंप ने ट्वीट किया,'मैं चक और नैंसी के साथ बैठक बीच में छोड़कर आ गया। समय की पूरी बर्बादी थी। मैंने पूछा कि यदि हम कामकाज फिर से शुरू कर दें तो 30 दिन में क्या आप दीवार या स्टील अवरोधक समेत सीमा सुरक्षा को मंजूरी देंगे? नैंसी ने कहा, नहीं। मैंने अलविदा कह दिया। और कुछ नहीं किया जा सकता था।Ó
ट्रंप के बैठक के बीच से ही चले जाने से अमेरिका में राजनीतिक अस्थिरता का नया दौर शुरू हो गया है। ट्रंप के बैठक छोडऩे के बाद नैंसी और शुमर ने मीडिया से कहा कि डैमोक्रेटिक पार्टी के नेता किसी भी हाल में सीमा दीवार के लिए धन आवंटित करने के इच्छुक नहीं हैं। उन्होंने संकेत दिया कि पार्टी इस मामले में अपना रुख नहीं बदलेगी। पेलोसी ने वाइट हाउस के सिचुएशन रूम में बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि बैठक कक्ष में माहौल अच्छा नहीं था। शुमर ने कहा कि ट्रंप की बात नहीं मानी गई और वह बैठक से चले गए।
इससे पहले ट्रंप ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय आपातकाल लगाना अंतिम विकल्प है लेकिन यदि विपक्षी दल के नेता सीमा दीवार के लिए धन आवंटित नहीं करते हैं, तो वह आपातकाल लागू कर सकते हैं। इस बीच, ट्रंप ने देश में वास्तविक आव्रजन सुधार की आवश्यकता की बात की और तर्क दिया कि विश्वभर से प्रतिभाशाली लोगों को तलाश कर रहीं अमेरिकी कंपनियों की प्रगति के लिए यह अहम है। उन्होंने हालात मे सुधार के लिए एक बड़े आव्रजन विधेयक को लाने की भी बात की। अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, 'हम देश में वास्तविक आव्रजन सुधार देखना चाहते हैं क्योंकि हमें इसकी आवश्यकता है और यह अच्छी चीज होगी।Ó


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534