जातिवाद, धर्मवाद से भी देश को आजाद कराना था नेताजी का सपना



डीडीएस संस्थान पर मनायी गयी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती
जौनपुर। डीडीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के बैनर तले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी। इस दौरान इंस्टीट्यूट पर माय फेवरेट फ्रीडम फाइटर एंड रोल आफ नेशन बिल्डर पर वाद—विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आयुष प्रथम स्थान पर रहे जबकि शिप्रा साहू, राजतिलक कन्नौजिया, शहबाज अंसारी, प्रदीप भारद्वाज, साक्षी सिंह, शिप्रा राय, फिरदौस जहां को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मां प्लांटेशन ग्रुप के अध्यक्ष शैलेंद्र निषाद ने देश को आजाद कराने के लिए नेता जी सुभाष चंद्र बोस को अहम भूमिका को बताते हुए कहा कि आज भी मुझे एक कहानी याद है जो मुझे मेरे अध्यापक ने नेता जी के बारे में साझा की थी। नेता जी के अथक प्रयास के बाद हिटलर से मुलाक़ात की तो
हिटलर ने कहा कि भारत में जाति व्यवस्था इतनी जटिल है कि भारत को प्रत्येक समस्यों से तो उबारा जा सकता है लेकिन भारत जातिवाद धर्मवाद के चुंगल से जब तक नहीं निकलेगा तब तक भारत पूर्णतः आज़ाद कभी नहीं हो सकेगा। नेता जी ने अपने पूरे जीवनकाल में लोगों को एक जुट रहने व जातिवाद, धर्मवाद से बाहर करने के अनुकरणीय कार्य किया। मुझे यह कहते हुए भी दुख हो रहा है कि हमारे देश के शूरवीरों ने  अंग्रेजों को तो भारत से खदेड़ कर हमें आज़ादी दिला दी लेकिन नेता जी सुभाष जी सुभाष चंद्र बोस जी का सपना आज भी अधूरा है यदि आप बच्चे व संस्था आज के कार्यक्रम को पूर्णतः सार्थक बनाना चाहते है नेता जी को सच्ची श्रद्धान्जलि अर्पण करना चाहते है तो आप किसी भी रूप में जातिवाद, धर्मवाद, क्षेत्रवाद का हिस्सा नहीं बनेंगे और ना ही किसी भी प्रकार का सहयोग देंगे। इस मौके पर दिलरुबा परवीन, प्रियांशु मौर्या, सूरज कुमार, सपन भारती उपस्थित रहे। अंत में डीडीएस की संचालिका आरती सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534