Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मास्को। रूस के मैग्नीटोगोर्स्क शहर में एक चलती कार में आग लगने से मंगलवार को तीन लोगों की मौत हो गई। चेल्याबिंस्क क्षेत्र के गवर्नर की प्रेस सेवा ने यह जानकारी दी।
प्रेस सेवा ने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा, मैग्नीटोगोर्स्क के कार्ल मार्क्स स्ट्रीट तथा प्रवदा स्ट्रीट से गुजरते समय एक कार में आग लग गयी, जिसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई। कार में दो गैस सिलेंडर थे। स्थानीय गृह मंत्रालय के अनुसार गैस उपकरण में खराबी के कारण कार में आग लगी थी।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मास्को। रूस के मैग्नीटोगोर्स्क शहर में एक चलती कार में आग लगने से मंगलवार को तीन लोगों की मौत हो गई। चेल्याबिंस्क क्षेत्र के गवर्नर की प्रेस सेवा ने यह जानकारी दी।
प्रेस सेवा ने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा, मैग्नीटोगोर्स्क के कार्ल मार्क्स स्ट्रीट तथा प्रवदा स्ट्रीट से गुजरते समय एक कार में आग लग गयी, जिसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई। कार में दो गैस सिलेंडर थे। स्थानीय गृह मंत्रालय के अनुसार गैस उपकरण में खराबी के कारण कार में आग लगी थी।