दे दे प्यार दे का फर्स्ट लुक में दिखा अजय का अलग अंदाज



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
ऐक्टर अजय देवगन ने नए साल की शुभकामनाएं देते हुए जहां अपनी आने वाली फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर की पहली झलक पेश की, वहीं अब उनकी एक और फिल्म दे दे प्यार दे से उनका फर्स्ट लुक इंटरनेट पर जारी कर दिया गया है। रिलीज़ की गई फोटो में अजय देवगन एक डैशिंग लुक में नजऱ आ रहे हैं। ब्लू कलर की शर्ट पहने और काले चश्मे में उनका स्वैग देखने लायक है।


बता दें कि दे दे प्यार दे एक रोमांटिक कॉमिडी है, जिसे प्यार का पंचनामा फेम डायरेक्टर लव रंजन प्रड्यूस कर रहे हैं। लव रंजन ने ही इस फिल्म की कहानी भी लिखी है। फिल्म में अजय देवगन के ऑपोजिट रकुल प्रीत सिंह नजऱ आएंगी। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, दे दे प्यार दे में शाहरुख खान स्पेशल रोल में नजऱ आ सकते हैं। हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
अजय देवगन अपनी इन दोनों फिल्मों को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। जहां तानाजी में अजय देवगन सूबेदार तानाजी मालुसरे की भूमिका निभाएंगे, जो कि शिवाजी की सेना के सेनापति थे, वहीं दे दे प्यार दे में उनका रोल एकदम हटकर होगा।
2018 भले ही अजय देवगन के लिए खास न रहा हो, लेकिन 2019 में वह बड़े परदे पर धमाल मचाने वाले हैं। तानाजी और दे दे प्यार दे के अलावा अजय के पास टोटल धमाल और तुर्रम खान जैसी फिल्में भी हैं, जिनमें उनके रोल और लुक एकदम नायाब होंगे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534