Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
तेहरान। ईरान की राजधानी तेहरान के पास सेना का एक मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 10 लोग सवार थे। ईरान के विमानन संगठन के प्रवक्ता रजा जाफऱज़ादेह ने सरकारी प्रसारक 'आईआरआईबी से
कहा, ''मालवाहक बोइंग 707 था जो उतरते समय रनवे से आगे निकल गया। रूढि़वादी समाचार एजेंसियां 'फ़ार्स और 'तस्नीम ने बताया कि वह सेना का एक मालवाहक विमान था जो किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक से मांस लेकर आ रहा था। 'आईआरआईबी ने कहा कि अल्बोजऱ् प्रांत के 'फैथ हवाई अड्डे पर उतरते समय पायलट ने गलत रनवे को चुन लिया जिससे विमान एक इमारत से टकरा गया।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
तेहरान। ईरान की राजधानी तेहरान के पास सेना का एक मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 10 लोग सवार थे। ईरान के विमानन संगठन के प्रवक्ता रजा जाफऱज़ादेह ने सरकारी प्रसारक 'आईआरआईबी से
कहा, ''मालवाहक बोइंग 707 था जो उतरते समय रनवे से आगे निकल गया। रूढि़वादी समाचार एजेंसियां 'फ़ार्स और 'तस्नीम ने बताया कि वह सेना का एक मालवाहक विमान था जो किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक से मांस लेकर आ रहा था। 'आईआरआईबी ने कहा कि अल्बोजऱ् प्रांत के 'फैथ हवाई अड्डे पर उतरते समय पायलट ने गलत रनवे को चुन लिया जिससे विमान एक इमारत से टकरा गया।

