येलो वेस्ट प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ी



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
पेरिस। फ्रांस में लंबे समय से चल रहे 'येलो वेस्ट प्रदर्शनों में इस शनिवार को बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए लेकिन हिंसक घटनाओं में काफी गिरावट आई है। पेरिस तथा अन्य शहरों में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पों में सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी की खबर है। गृह मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के खिलाफ नौंवे चरण के प्रदर्शन में 84,000 से अधिक लोग एकत्रित हुए वहीं पिछले शनिवार को
प्रदर्शनों में 50,000 लोग एकत्रित हुए थे। गृह मंत्री क्रिस्टोफे कास्टनर ने बताया कि हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए राजधानी में 5000 सहित देशभर में 80,000 अधिकारी तैनात किए गए हैं। नौंवे चरण के प्रदर्शन में हिंसा की कोई गंभीर घटना नहीं हुई है। गौरतलब है कि ईंधन कर में वृद्धि के विरोध में देश में 17 नवंबर से प्रदर्शन शुरू हुए थे लेकिन बाद में इनमें मैक्रों का व्यापार समर्थित एजेंडा और सरकार चलाने के तरीके के प्रति विरोध भी शामिल हो गया था।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534