मोती नगर फैक्ट्री हादसा : मुख्य आरोपी सुमित गुप्ता गिरफ्तार



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली। मोती नगर फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के मुख्य आरोपी सुमित गुप्ता को दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। इस हादसे में फैक्ट्री में काम करनेवाले 7 लोगों की मौत हो गई थी। बता दें कि गुरुवार को वेस्ट दिल्ली के सुदर्शन पार्क इलाके में तीन मंजिला फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद पूरी फैक्ट्री ढह गई। हादसे में करीब 12 लोग मलबे में दब गए थे। 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं।


इसी इलाके में कुछ दिन पहले अवैध फैक्ट्रियों की सीलिंग भी हुई थी। इस फैक्ट्री के आसपास की भी कुछ इमारतों को सील किया गया था लेकिन यह फैक्ट्री अभी भी चल रही थी। घटना में घायल होनेवाले परिवार का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की ओर से भी घायलों के इलाज के लिए सहयोग नहीं किया जा रहा है।
इस मामले को देख रहे चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया कि फैक्ट्री में ऊपरी मंजिल पर एक कंप्रेशर रखा हुआ, जिसके फटने से यह हादसा हुआ। चश्मदीदों के मुताबिक, धमाका इतना तेज था कि ऊपर की दोनों मंजिलें भरभरा नीचे गिर पड़ीं। इसका मलबा पास के एक खुले प्लॉट पर भी जाकर गिरा, जहां कबाड़ी का काम होता है। वहां कुछ लोग सो रहे थे। वो भी मलबे के नीचे दब गए। आसपास की कुछ दूसरी इमारतों और मकानों को भी नुकसान पहुंचा।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534