Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को ज्यादा वक्त नहीं बीता है। हाल में ही ऐक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने इटली जाकर शादी रचाई। रस्मों की चमक अब तक उनके चेहरे पर दिख रही है। लाल सिंदूर और चूड़ा दिखाई दे रहे हैं और डायमंड लगा मंगलसूत्र गले में झूल रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलिब्रिटीज़ में से एक हैं। एशिया की सबसे सेक्सी महिला हैं। इस बातचीत में उन्होंने शादी, रणवीर और अपने करियर पर काफी खुलकर बात की:
आपमें शादी के बाद कोई बदलाव आया है?
हां बिल्कुल, हम शादी के बाद ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं, क्योंकि जब तक आप डेटिंग कर रहे होते हैं तो पता नहीं होता कि आगे चलकर क्या होगा। शादी के बाद आपको एक-दूसरे के प्रति जिम्मेदारी का अहसास होता है। जिस तरह रणवीर ने 14 नवंबर को शादी के दिन मेरा हाथ थामा वह बिल्कुल अलग अहसास था। ऐसा नहीं कि शादी के बाद आप अपनी पर्सनैलिटी भूल जाते हैं, लेकिन अच्छा लगता है जब अपना घर किसी के साथ बांटते हैं। इस मामले में हम दोनों ट्रडिशनल हैं। हालांकि इससे पहले तक बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के तौर पर साथ रहे, छुट्टियां मनाई, घूमे-फिरे और अपने अपने घरों को लौट गए, लेकिन अब अलग है। शादी के बाद साथ रहना जिंदगी को साथ जीना और खोजना होता है। हम अब वही कर रहे हैं। जैसे मैं पता कर रही हूं कि हमारा रूटीन क्या होगा? शाम को फोन करके पूछती हूं कि दिन कैसा जा रहा है, घर कब लौट कर आना है, डिनर में क्या खाओगे? (मुस्कुराते हुए) यह सब करना अच्छा लग रहा है। बहुत सारे दोस्त कहते थे कि हम घर से निकलने को बेताब रहते हैं, मैं उनसे उलट थी। मैं बहुत छोटी उम्र में काम के लिए घर से निकली थी। परिवार के लिए तरसती थी, जब हम डेटिंग कर रहे थे तो उसके परिवार के साथ वक्त बिताते थे या बेंगलुरु में मेरे पैरंट्स के पास चले जाते थे। जब सवेरे जागो तो कोई होना चाहिए जिसके साथ आप क्वॉलिटी टाइम बिता सकें। जब नाश्ता कर रहे हों तब आप उससे बात कर सकें। पिछले 15 साल से तो मैं अकेली थी।
आपने कहा कि इस रिश्ते से पहले जिंदगी में कई बार आपका भरोसा टूटा, इससे आप परेशान नहीं हुईं?
हां हुई थी, लेकिन शादी सब बदल देती है। जब आप किसी रिश्ते को 100 फ़ीसदी देते हैं बावजूद इसके आपका दिल टूट जाता है और कई बार टूटता है तो उसके निशान जिंदगी भर साथ रहते हैं। रणवीर के लिए यह मुश्किल था लेकिन उसे यह झेलना था। वहीं एक वजह भी थी कि हम आसानी से इन बातों से बाहर आ गए। पुरानी बातों की वजह से मैं सेफ फील नहीं करती थी पर मैंने प्यार करना नहीं छोड़ा था, लेकिन ऐसे में कई बार आप दूसरे व्यक्ति के सही कामों पर भी शक करने लगते हैं। मुझे रणवीर को समझाना पड़ा कि किन हादसों की वजह से मैं ऐसी हो गई। रणवीर समझदारी से शांत रहकर मेरा साथ देता रहा। हम दोनों ने एक-दूसरे की जिंदगी में ठहराव लाने की कोशिश की है। मुझे पता था वही है जो मुझे कम्फर्ट, स्टेबिलिटी और सिक्यॉरिटी दे सकता है।
आप दोनों बिल्कुल अलग तरह के हैं, रणवीर बवंडर हैं तो आप बिल्कुल शांत...
(हंसते हुए) लोगों को यह नहीं पता कि जब रणवीर मेरे साथ होता है तो शवासन करता है यानी शांत मोड में रहता है। मैं पूछती हूं कि तुम्हारी एनर्जी कहां गई तो कहता है कि बचाकर रखी है, क्योंकि किसी इवेंट में जाना है... वहां खर्च करूंगा। जब वह सिर्फ दो घंटे सोकर किसी रिऐलिटी शो में जाता है तो भी शो को पूरा 100 फीसदी देता है। जब वह घर लौटता है तो हम हंसी-मजाक करते हैं, साथ खेलते हैं, खाना खाते हैं। कई बार हम बिल्कुल चुप हो जाते हैं। वह बहुत इंटेलिजेंट है, बड़ी समझदारी से क्रिएटिव फैसले लेता है। उसे पता है कि करियर में कब क्या करना है।
तो रिमोट कंट्रोल किसके पास होता है?
मेरे पास, वह भी यही जवाब देता।
तो आपको रणवीर के फोन का पासवर्ड पता है? आपने कभी चेक किया फोन?
उम्म्म... नहीं। मुझे इसकी जरूरत नहीं।
रणवीर ने कहा कि आपने ही शादी का सारा काम देखा था। पहली बार आपने शादी के बारे में कब सोचा?
जब मैं 5 साल की थी। हर लड़की ऐसा सपना देखती है। पर मैंने पद्मावत के बाद सोचा अब शादी करनी है, वक्त की बात है, फिल्म रिलीज हुई और उसे कुछ काम निपटाने थे। उसके पास शादी ऑर्गनाइज करने का वक्त नहीं था, इसलिए मैंने परिवार के साथ मिलकर सब काम किए।
रणवीर के परिवार के साथ आपने सम्बंध कैसे हैं?
बहुत मजेदार। उसके पिता के लिए मैं एक बेटी हूं, पर मां के लिए दोस्त। उनसे मैं कैसी भी बातें कर सकती हूं। वे अब मेरे भी पैरंट्स हैं, मेरा परिवार हैं। अंकल इमोशनल हैं, मम्मी बहुत मजबूत हैं, पर मस्त हैं और वह सुबह के 8 बजे तक पार्टी कर सकती हैं।
शादी के बारे में ऐसा कुछ जो हमें अब तक नहीं पता?
लोगों ने कहा कि शादी की तस्वीरें मैजिकल थीं और यही तो होता है... शादी मैजिकल थी। सबकुछ बिल्कुल सही हुआ। इटली में शादी थी और वहां बारिश हो रही थी, 13 नवंबर की सुबह जब मेहंदी की रस्म थी तो धूप निकल आई। नीला आसमान दिखने लगा। हमें 13,14,15 नवंबर को नीला आसमान ही चाहिए था। जब 16 तारीख को लोग घर लौटने लगे तो फिर बारिश शुरू हो गई थी।
शादी की कुछ तस्वीरें आपने जारी कीं... उसके अलावा किसी को कुछ देखने को नहीं मिला। इतना छिपाने की जरूरत थी?
प्राइवेसी दूसरे नंबर पर आती है, हमने मेहमानों को मोबाइल फोन लाने को इसलिए मना किया था ताकि वे उस पल को जी सकें। वहां जो हो रहा है उसे महसूस रह सकें, नहीं तो हर कोई फोन में तस्वीरें लेने में बिजी हो जाता। वहां सबने इंजॉय किया।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को ज्यादा वक्त नहीं बीता है। हाल में ही ऐक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने इटली जाकर शादी रचाई। रस्मों की चमक अब तक उनके चेहरे पर दिख रही है। लाल सिंदूर और चूड़ा दिखाई दे रहे हैं और डायमंड लगा मंगलसूत्र गले में झूल रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलिब्रिटीज़ में से एक हैं। एशिया की सबसे सेक्सी महिला हैं। इस बातचीत में उन्होंने शादी, रणवीर और अपने करियर पर काफी खुलकर बात की:
आपमें शादी के बाद कोई बदलाव आया है?
हां बिल्कुल, हम शादी के बाद ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं, क्योंकि जब तक आप डेटिंग कर रहे होते हैं तो पता नहीं होता कि आगे चलकर क्या होगा। शादी के बाद आपको एक-दूसरे के प्रति जिम्मेदारी का अहसास होता है। जिस तरह रणवीर ने 14 नवंबर को शादी के दिन मेरा हाथ थामा वह बिल्कुल अलग अहसास था। ऐसा नहीं कि शादी के बाद आप अपनी पर्सनैलिटी भूल जाते हैं, लेकिन अच्छा लगता है जब अपना घर किसी के साथ बांटते हैं। इस मामले में हम दोनों ट्रडिशनल हैं। हालांकि इससे पहले तक बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के तौर पर साथ रहे, छुट्टियां मनाई, घूमे-फिरे और अपने अपने घरों को लौट गए, लेकिन अब अलग है। शादी के बाद साथ रहना जिंदगी को साथ जीना और खोजना होता है। हम अब वही कर रहे हैं। जैसे मैं पता कर रही हूं कि हमारा रूटीन क्या होगा? शाम को फोन करके पूछती हूं कि दिन कैसा जा रहा है, घर कब लौट कर आना है, डिनर में क्या खाओगे? (मुस्कुराते हुए) यह सब करना अच्छा लग रहा है। बहुत सारे दोस्त कहते थे कि हम घर से निकलने को बेताब रहते हैं, मैं उनसे उलट थी। मैं बहुत छोटी उम्र में काम के लिए घर से निकली थी। परिवार के लिए तरसती थी, जब हम डेटिंग कर रहे थे तो उसके परिवार के साथ वक्त बिताते थे या बेंगलुरु में मेरे पैरंट्स के पास चले जाते थे। जब सवेरे जागो तो कोई होना चाहिए जिसके साथ आप क्वॉलिटी टाइम बिता सकें। जब नाश्ता कर रहे हों तब आप उससे बात कर सकें। पिछले 15 साल से तो मैं अकेली थी।
आपने कहा कि इस रिश्ते से पहले जिंदगी में कई बार आपका भरोसा टूटा, इससे आप परेशान नहीं हुईं?
हां हुई थी, लेकिन शादी सब बदल देती है। जब आप किसी रिश्ते को 100 फ़ीसदी देते हैं बावजूद इसके आपका दिल टूट जाता है और कई बार टूटता है तो उसके निशान जिंदगी भर साथ रहते हैं। रणवीर के लिए यह मुश्किल था लेकिन उसे यह झेलना था। वहीं एक वजह भी थी कि हम आसानी से इन बातों से बाहर आ गए। पुरानी बातों की वजह से मैं सेफ फील नहीं करती थी पर मैंने प्यार करना नहीं छोड़ा था, लेकिन ऐसे में कई बार आप दूसरे व्यक्ति के सही कामों पर भी शक करने लगते हैं। मुझे रणवीर को समझाना पड़ा कि किन हादसों की वजह से मैं ऐसी हो गई। रणवीर समझदारी से शांत रहकर मेरा साथ देता रहा। हम दोनों ने एक-दूसरे की जिंदगी में ठहराव लाने की कोशिश की है। मुझे पता था वही है जो मुझे कम्फर्ट, स्टेबिलिटी और सिक्यॉरिटी दे सकता है।
आप दोनों बिल्कुल अलग तरह के हैं, रणवीर बवंडर हैं तो आप बिल्कुल शांत...
(हंसते हुए) लोगों को यह नहीं पता कि जब रणवीर मेरे साथ होता है तो शवासन करता है यानी शांत मोड में रहता है। मैं पूछती हूं कि तुम्हारी एनर्जी कहां गई तो कहता है कि बचाकर रखी है, क्योंकि किसी इवेंट में जाना है... वहां खर्च करूंगा। जब वह सिर्फ दो घंटे सोकर किसी रिऐलिटी शो में जाता है तो भी शो को पूरा 100 फीसदी देता है। जब वह घर लौटता है तो हम हंसी-मजाक करते हैं, साथ खेलते हैं, खाना खाते हैं। कई बार हम बिल्कुल चुप हो जाते हैं। वह बहुत इंटेलिजेंट है, बड़ी समझदारी से क्रिएटिव फैसले लेता है। उसे पता है कि करियर में कब क्या करना है।
तो रिमोट कंट्रोल किसके पास होता है?
मेरे पास, वह भी यही जवाब देता।
तो आपको रणवीर के फोन का पासवर्ड पता है? आपने कभी चेक किया फोन?
उम्म्म... नहीं। मुझे इसकी जरूरत नहीं।
रणवीर ने कहा कि आपने ही शादी का सारा काम देखा था। पहली बार आपने शादी के बारे में कब सोचा?
जब मैं 5 साल की थी। हर लड़की ऐसा सपना देखती है। पर मैंने पद्मावत के बाद सोचा अब शादी करनी है, वक्त की बात है, फिल्म रिलीज हुई और उसे कुछ काम निपटाने थे। उसके पास शादी ऑर्गनाइज करने का वक्त नहीं था, इसलिए मैंने परिवार के साथ मिलकर सब काम किए।
रणवीर के परिवार के साथ आपने सम्बंध कैसे हैं?
बहुत मजेदार। उसके पिता के लिए मैं एक बेटी हूं, पर मां के लिए दोस्त। उनसे मैं कैसी भी बातें कर सकती हूं। वे अब मेरे भी पैरंट्स हैं, मेरा परिवार हैं। अंकल इमोशनल हैं, मम्मी बहुत मजबूत हैं, पर मस्त हैं और वह सुबह के 8 बजे तक पार्टी कर सकती हैं।
शादी के बारे में ऐसा कुछ जो हमें अब तक नहीं पता?
लोगों ने कहा कि शादी की तस्वीरें मैजिकल थीं और यही तो होता है... शादी मैजिकल थी। सबकुछ बिल्कुल सही हुआ। इटली में शादी थी और वहां बारिश हो रही थी, 13 नवंबर की सुबह जब मेहंदी की रस्म थी तो धूप निकल आई। नीला आसमान दिखने लगा। हमें 13,14,15 नवंबर को नीला आसमान ही चाहिए था। जब 16 तारीख को लोग घर लौटने लगे तो फिर बारिश शुरू हो गई थी।
शादी की कुछ तस्वीरें आपने जारी कीं... उसके अलावा किसी को कुछ देखने को नहीं मिला। इतना छिपाने की जरूरत थी?
प्राइवेसी दूसरे नंबर पर आती है, हमने मेहमानों को मोबाइल फोन लाने को इसलिए मना किया था ताकि वे उस पल को जी सकें। वहां जो हो रहा है उसे महसूस रह सकें, नहीं तो हर कोई फोन में तस्वीरें लेने में बिजी हो जाता। वहां सबने इंजॉय किया।

