पुलिस ने सीएम की बेटी को अगवा करने की धमकी देने वाले को पकड़ा



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अधिकारिक मेल पर ई-मेल कर उनकी बेटी का अपहरण करने की धमकी देने के मामले में दिल्ली पुलिस ने विकास नाम के शख्स को हिरासत में लिया है। विकास को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रायबरेली से हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, वह मूल रूप से बिहार के मोतीहारी का रहने वाला है। विकास दिल्ली में एसएससी की तैयारी कर रहा था और दिल्ली में अपनी बहन के घर रुका था। कोर्ट से इजाजत के बाद उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
विकास ने 9 जनवरी को अपने पर्सनल मेल से धमकी का मेल अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक ई-मेल पर भेजा। विकास ने 2 मेल भेजकर केजरीवाल की बेटी को अगवा करने की धमकी दी हुई थी। मेल में चुनौती देते हुए लिखा,आप अपनी बेटी को बचा सकते हैं तो बचा लें, वरना अपहरण कर लेंगे। मेल के बाद से केजरीवाल की बेटी को अस्थायी सुरक्षा मुहैया कराई है। मामले की जांच की जिम्मेदारी साइबर सेल कर रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया था कि सीएमओ को 9 जनवरी की शाम थोड़े-थोड़े मिनट के अंतराल पर तीन मेल भेजे गए थे। पहले दो ईमेल में 18 मिनट का गैप था। सबसे पहले भेजे गए मेल में सीएम की बेटी को अगवा करने की धमकी दी गई। फिर दूसरे मेल में धमकी भरी अन्य बातें लिखी हुई थीं। तीसरे ईमेल में उसी आईडी से यह बताया गया कियह मेल फेक है। धमकी भरे ईमेल सामने आने के बाद सीएम ऑफिस ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत भेजी। चूंकि सीएम परिवार के साथ सिविल लाइंस एरिया में रहते हैं। लिहाजा नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट पुलिस को पुलिस हेडच्ॉर्टर की तरफ से सिक्यॉरिटी रिव्यू करने को कहा। मामले की जांच स्पेशल सेल की साइबर सेल को सौंप दी है। इनकी बेटी गुडग़ांव की मल्टीनैशनल कंपनी में जॉब करती है।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534