राष्ट्रपति, पीएम और कांग्रेस अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने जॉर्ज फर्नांडिस को दी श्रद्धांजलि



नईदिल्ली। पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया. उनके निधन से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, ममता बनर्जी, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी जैसे नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. वहीं बिहार सरकार ने दो दिन के शोक की घोषणा कर दी है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा, ''स्पष्टवादी एवं निडर, बेबाक एवं दूरदर्शी नेता, उन्होंने हमारे देश को बहुमूल्य योगदान दिया. वह गरीबों और हाशिए पर मौजूद लागों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले प्रभावी लोगों में से एक थे.
मोदी ने कहा, ''जब हम फर्नांडिस के बारे में सोचते हैं, तो हम विशेष रूप से न्याय के लिए लडऩे वाले मजदूर संघ के एक तेजतर्रार नेता को याद करते हैं, एक ऐसा नेता जो चुनाव में ताकतवर नेताओं को झुका सकता था.
प्रधानमंत्री ने कहा, ''एक दूरदर्शी रेल मंत्री और एक महान रक्षा मंत्री जिसने भारत को सुरक्षित और मजबूत बनाया. अपने कई वर्षों के सार्वजनिक जीवन में वह अपनी विचारधारा पर अडिग रहे. उन्होंने आपातकाल का जोरदार विरोध किया. उनकी सादगी और विनम्रता उल्लेखनीय थी.

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फेसबुक पर लिखा,  पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उन्होंने कहा, दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदना है. पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का मंगलवार को निधन हो गया. फर्नांडिस अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे थे. वह 88 साल के थे.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राजग सरकार में फर्नांडिस रक्षा मंत्री थे, जब 1999 में भारत ने करगिल युद्ध लड़ा था. उनके कार्यकाल के दौरान ही भारत ने 1998 में पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था. इंदिरा गांधी को मात देकर 1977 में सत्ता में आई जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार में वह उद्योग मंत्री भी रहे.

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534