Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कुछ वक्त पहले ही शादी के बंधन में बंधीं और तब से लेकर अभी तक हम उन्हें एक से बढ़कर एक लहंगे, गाउन और अन्य इंडियन ड्रेसेस में देख चुके हैं, लेकिन अब दीपिका का एक ऐसा लुक सामने आया है, जो इंटरनेट पर हलचल मचा रहा है।
दीपिका अपने हनीमून से वापस आ चुकी हैं और अपने काम में जुट गई हैं। हाल ही में वह एक इवेंट में नजऱ आईं, जहां दीपिका का लुक और ड्रेसिंग सेंस सभी के कौतूहल का विषय बना हुआ था। दरअसल दीपिका ने इस इवेंट के लिए डेनिम लुक कैरी किया था। उन्होंने स्पगेटी टॉप पहना और उसे एक ओवरसाइज़्ड़ डेनिम जैकेट
और डेनिम स्कर्ट के साथ कैरी किया। दीपिका का ओवरऑल लुक उन्हें काफी हॉट और बोल्ड बना रहा था।
दीपिका के इस आउटफिट की यूएसपी था इस पर ब्लैक और वाइट कलर में प्रिंट हुए स्लोगन। इस आउटफिट को कनिका गोयल ने बब्बू द पेंटर के साथ मिलकर डिजाइन किया। बब्बू द पेंटर एक इंडो-कनाडाई आर्टिस्ट हैं और वह डेनिम जैकेट, टी-शर्ट और स्वैटशर्ट्स के देसी पॉप आर्ट्स को पेंट करने के लिए मशहूर हैं।
दीपिना ने इस आउटफिट को ऑरेंज कलर के स्टलेटोज़ (हाई हील सैंडल) के साथ पहना था, जबकि उनका मेकअप संध्या शेखर ने किया था। दीपिका के इस लुक के बारे में आपका क्या कहना है, कॉमेंट बॉक्स में विचार शेयर करें।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कुछ वक्त पहले ही शादी के बंधन में बंधीं और तब से लेकर अभी तक हम उन्हें एक से बढ़कर एक लहंगे, गाउन और अन्य इंडियन ड्रेसेस में देख चुके हैं, लेकिन अब दीपिका का एक ऐसा लुक सामने आया है, जो इंटरनेट पर हलचल मचा रहा है।
दीपिका अपने हनीमून से वापस आ चुकी हैं और अपने काम में जुट गई हैं। हाल ही में वह एक इवेंट में नजऱ आईं, जहां दीपिका का लुक और ड्रेसिंग सेंस सभी के कौतूहल का विषय बना हुआ था। दरअसल दीपिका ने इस इवेंट के लिए डेनिम लुक कैरी किया था। उन्होंने स्पगेटी टॉप पहना और उसे एक ओवरसाइज़्ड़ डेनिम जैकेट
और डेनिम स्कर्ट के साथ कैरी किया। दीपिका का ओवरऑल लुक उन्हें काफी हॉट और बोल्ड बना रहा था।
दीपिका के इस आउटफिट की यूएसपी था इस पर ब्लैक और वाइट कलर में प्रिंट हुए स्लोगन। इस आउटफिट को कनिका गोयल ने बब्बू द पेंटर के साथ मिलकर डिजाइन किया। बब्बू द पेंटर एक इंडो-कनाडाई आर्टिस्ट हैं और वह डेनिम जैकेट, टी-शर्ट और स्वैटशर्ट्स के देसी पॉप आर्ट्स को पेंट करने के लिए मशहूर हैं।
दीपिना ने इस आउटफिट को ऑरेंज कलर के स्टलेटोज़ (हाई हील सैंडल) के साथ पहना था, जबकि उनका मेकअप संध्या शेखर ने किया था। दीपिका के इस लुक के बारे में आपका क्या कहना है, कॉमेंट बॉक्स में विचार शेयर करें।

