अक्षय कुमार भूल भुलैया के बाद करेंगे एक और हॉरर कॉमिडी

पिछले साल आई दिनेश विजन की हॉरर कॉमिडी फिल्म स्त्री गेम चेंजर साबित हुई। हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म से नहीं बल्कि अक्षय कुमार की 2007 में आई भूलभुलैया से इस जॉनर की शुरुआत हुई थी।
अब अक्षय 12 साल बाद डायरेक्टर राघव लॉरेंस की हॉरर कॉमिडी से इस जॉनर में वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म अप्रैल के आखिर तक फ्लोर पर जाएगी। 
फिलहाल, फिल्म का टाइटल तय नहीं लेकिन इसकी लाइन डायरेक्टर राघव की सफल तमिल फ्रैंचाइज कंचना की तरह होगी। एक सूत्र के मुताबिक, यह पूरी तरह से रीमेक नहीं है। 6 महीने से टीम फिल्म की कहानी पर काम कर रही है और इसमें कई नई चीजें जोड़ी हैं। 

सूत्र ने आगे बताया, यह हॉरर कॉमिडी एक बदला लेने वाली कहानी है जिसमें अक्षय एक ऐसे शख्स का रोल प्ले कर रहे हैं जो भूतों से डरता है। वह शाम के बाद घर से बाहर कदम रखने से इनकार कर देता है। ट्विस्ट वहां पर आता है जब उसके सामने एक ट्रांसजेंडर भूत आ जाता है। 
बता दें, फिल्म की शूटिंग 60 से 70 दिनों तक अप्रैल से जुलाई के बीच होगी और यह 2020 में रिलीज हो सकती है। फिल्म की अन्य कास्ट पर काम चल रहा है। अक्षय इसके अलावा आने वाले समय में केसरी, मिशन मंगल, गुड न्यूज और हाउसफुल 4 जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534