प्रास्थोडान्टिस्ट डे की पूर्व संध्या पर दंत परीक्षण शिविर एवं गोष्ठी आयोजित



किन्हीं कारणवश टूटे दांत को अवश्य लगवा लेना चाहियेः डा. तूलिका मौर्या
जौनपुर। 22 जनवरी को मनाये जाने वाले प्रास्थोडान्टिस्ट डे की पूर्व संध्या पर सोमवार को नगर के रूहट्टा स्थित केयर डेंटल स्पेशयलिटी सेण्टर पर दंत परीक्षण शिविर एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर दंत रोग विशेषज्ञ डा. तूलिका मौर्य ने बताया कि समय के साथ कीड़े लगने, पायरिया की शिकायत होने सहित अन्य कारण से दांत टूट जाते हैं या निकल जाते हैं तो उनको अवश्य लगवा लेना चाहिये। उन्होंने बताया कि प्रास्थोडान्टिस्ट दंत चिकित्सा का प्रमुख भाग है जहां कृत्रिम दांतों को बनाकर लगाया जाता है। इसी क्रम में डा.
गौरव प्रकाश मौर्य ने बताया कि कृत्रिम दांत कई प्रकार के होते हैं। इनमें एक निकालने या लगाने वाला एक्रेलिस का दांत होता है तथा दूसरा क्राउन व ब्रिज का होता है जो सिरेमिक का बना होता है। इसके अलावा दंत प्रत्यारोपण द्वारा सबसे आधुनिक विधि से दांत लगाया जाता है। साथ ही लखनऊ से आये प्रास्थोडान्टिस्ट विशेषज्ञ डा. अनन्त अग्रवाल ने बताया कि प्रास्थोडान्टिक दंत चिकित्सा के लिये संजीवनी के समान है। इस अवसर पर डा. मुकेश शुक्ल, डा. शिखा शुक्ला, डा. शशांक श्रीवास्तव, डा. पीवी गुप्ता, प्रवीण यादव, अजीत विश्वकर्मा, अर्चना यादव, प्रदीप, प्रमोद निषाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534