नए साल में साईं बाबा के दरबार शिरडी पहुंचे संजय भूषण पटियाला, ने भोजपुरी सिनेमा की तरक्‍की की कामना



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के सुपर पीआरओ संजय भूषण पटियाला नए साल में आज साईं बाबा के दरबार शिरडी पहुंचे। इस दौरान उनके साथ डॉ अमित यादव, प्रदीप सिंह और अनिल चौरसिया भी थे। सबों ने साईं बाबा के दरबार में न सिर्फ हाज‍री लगाई, बल्कि पूजा – अर्चना के बाद उनसे भोजपुरी सिनेमा की बेहतरी और तरक्‍की के लिए कामना भी की।
संजय ने बताया कि वे हर साल बाबा के दरबार में आते हैं और उनकी मनोकामना पूरी होती है। हमें बाबा में पूर्ण
विश्‍वास है कि भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री भी जल्‍द ही दुनिया भर में और बड़े – बड़े मुकाम हासिल करेगी। वैसे तो भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री की शक्‍ल 2018 में बहुत बदली, मगर अभसी बहुत कुछ बांकी जो भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री को और भी ख्‍याति दिलायेगी। वहीं, प्रदीप सिंह ने कहा कि इन दिनों भोजपुरी इंडस्‍ट्री में काफी सकारात्‍मक बदलाव आये हैं।  भोजपुरी सिनेमा का स्‍तर बहुत बढ़ा है। हालांकि अभी और इस पर काम किया जाना बांकी है, जो हो भी रहा है।
बता दें कि इलाहाबाद से आने वाले संजय भूषण पटियाला भोजपुरी इंडस्‍ट्री के सबसे भरोसेमंद पीआरओ हैं। इन्‍होंने अब तक इंडस्‍ट्री लगभग 450 से भी अधिक फिल्‍मों के लिए पीआर का काम किया है और इन दिनों कई फिल्‍में इनके हाथ हैं। इसके अलावा संजय रवि किशन, खेसारीलाल यादव, प्रदीप पांडेय चिंटू, अजय दीझित,अरविंद अकेला कल्‍लू, यश कुमार, राजकुमार आर पांडेय, रानी चटर्जी, काजल राघवानी, काजल यादव, गुंजन पंत जैसे सेलिब्रिटी के पसर्नल पीआरओ भी हैं।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534