चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के कोपा गांव के समीप रविवार सुबह नौ बजे गाजीपुर रोड पर पतरही की तरफ जा रही सौ नंबर पुलिस वाहन को पीछे से बाइक सवार युवक धक्का मार दिया।जिससे युवक व बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताते है कि ओमप्रकाश प्रजापति (28) निवासी पतरही जो जमुनीबारी निवासी प्रमिला राजभर (38) को लेकर घर जा रहा था कोपा गांव के पास सौ नम्बर पुलिस वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहाँ डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया।
Tags
Jaunpur