Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
अभिनेता रणधीर राय टेलीविजन धारावाहिक जीजी मां में बिजनेस टायकून के नकारात्मक किरदार में नजर आएंगे। रणधीर ने कहा, मेरे किरदार का नाम अभिषेक सांघवी है। वह युवा बिजनेस टाइकून और आत्मविश्वास से भरा हैंडसम लड़का है।
उन्होंने कहा, शो में लीप आ रहा है। मेरे किरदार को सुयश रावत (दिशांक अरोड़ा) के प्रतिस्पर्धी के तौर पर दिखाया जाएगा। मैं नकारात्मक भूमिका निभा रहा हूं।
रणधीर इससे पहले हॉलीडे : ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी और पोस्टर बॉयज जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। जीजी मां उनका दूसरा शो है।
उन्होंने अपने पहले शो कर्ण संगिनी के बारे में बात करते हुए कहा,मैंने कर्ण संगिनी पर यह सोचकर हामी भरी कि यह महत्वपूर्ण है, लेकिन अब मुझे लगता है कि मेरे लिए अब इसमें कुछ नहीं है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
अभिनेता रणधीर राय टेलीविजन धारावाहिक जीजी मां में बिजनेस टायकून के नकारात्मक किरदार में नजर आएंगे। रणधीर ने कहा, मेरे किरदार का नाम अभिषेक सांघवी है। वह युवा बिजनेस टाइकून और आत्मविश्वास से भरा हैंडसम लड़का है।
उन्होंने कहा, शो में लीप आ रहा है। मेरे किरदार को सुयश रावत (दिशांक अरोड़ा) के प्रतिस्पर्धी के तौर पर दिखाया जाएगा। मैं नकारात्मक भूमिका निभा रहा हूं।
रणधीर इससे पहले हॉलीडे : ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी और पोस्टर बॉयज जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। जीजी मां उनका दूसरा शो है।
उन्होंने अपने पहले शो कर्ण संगिनी के बारे में बात करते हुए कहा,मैंने कर्ण संगिनी पर यह सोचकर हामी भरी कि यह महत्वपूर्ण है, लेकिन अब मुझे लगता है कि मेरे लिए अब इसमें कुछ नहीं है।

