Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
ऐक्टर अजय देवगन ने अपनी अगली फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर की एक शानदार झलक के साथ अपने फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं दी है। अजय देवगन ने ट्विटर पर इस फिल्म की एक तस्वीर पोस्ट की है।
ऐक्टर ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, तानाजी की तरफ से नए साल की शुभकामनाएं। जिसमें वह हवा में तलवार लहराते नजर आ रहे हैं और कपड़े से अपना चेहरा ढंक रखा है। उनके पीछे हवा में तैरते हुए कुछ और योद्धा नजर आ रहे हैं।
बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन सूबेदार तानाजी मालुसरे की भूमिका निभाएंगे, जो कि शिवाजी की सेना के सेनापति थे। भूषण कुमार द्वारा प्रड्यूस की जा रही यह फिल्म इस साल के अंत में 22 नवंबर, 2019 को रिलीज होनी है।
कुछ दिन पहले ये खबरें सुनने में आ रही थीं कि तानाजी: द अनसंग वॉरियर में छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार सैफ अली खान निभाने वाले हैं, लेकिन हाल ही में मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने कहा कि वह इस फिल्म का हिस्सा तो हैं, मगर वह छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार नहीं निभा रहे। सैफ ने यह भी बताया कि वह इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं।
रिपोर्ट्स की मानी जाए तो सैफ अली खान इस फिल्म में राजपूत योद्धा उदयभान राठौड़ का किरदार निभा रहे हैं जो मुगल बादशाह ऑरंगजेब के किले की रक्षा करता था। कहा तो यह भी जा रहा था कि इस फिल्म में शिवाजी के रोल में नजर आएंगे सलमान खान, हालांकि इसे लेकर अब तक कोई कन्फर्मेशन नहीं है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
ऐक्टर अजय देवगन ने अपनी अगली फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर की एक शानदार झलक के साथ अपने फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं दी है। अजय देवगन ने ट्विटर पर इस फिल्म की एक तस्वीर पोस्ट की है।
ऐक्टर ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, तानाजी की तरफ से नए साल की शुभकामनाएं। जिसमें वह हवा में तलवार लहराते नजर आ रहे हैं और कपड़े से अपना चेहरा ढंक रखा है। उनके पीछे हवा में तैरते हुए कुछ और योद्धा नजर आ रहे हैं।
बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन सूबेदार तानाजी मालुसरे की भूमिका निभाएंगे, जो कि शिवाजी की सेना के सेनापति थे। भूषण कुमार द्वारा प्रड्यूस की जा रही यह फिल्म इस साल के अंत में 22 नवंबर, 2019 को रिलीज होनी है।
कुछ दिन पहले ये खबरें सुनने में आ रही थीं कि तानाजी: द अनसंग वॉरियर में छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार सैफ अली खान निभाने वाले हैं, लेकिन हाल ही में मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने कहा कि वह इस फिल्म का हिस्सा तो हैं, मगर वह छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार नहीं निभा रहे। सैफ ने यह भी बताया कि वह इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं।
रिपोर्ट्स की मानी जाए तो सैफ अली खान इस फिल्म में राजपूत योद्धा उदयभान राठौड़ का किरदार निभा रहे हैं जो मुगल बादशाह ऑरंगजेब के किले की रक्षा करता था। कहा तो यह भी जा रहा था कि इस फिल्म में शिवाजी के रोल में नजर आएंगे सलमान खान, हालांकि इसे लेकर अब तक कोई कन्फर्मेशन नहीं है।