चैन पुलिंग के दौरान तीन को भेजा जेल



शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चैनपुलिग में आरपीएफ थाना प्रभारी संदीप कुमार यादव ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर चालान भेज दिया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को ट्रेन संख्या 15934 डिब्रूगढ़ अमृतसर एक्सप्रेस में चैनपुलिँग करके उतरने के दौरान आजमगढ़ जनपद के अहरौला मखदुमपुर गांव निवासी विजय प्रकाश 35 पुत्र लेखराज व 15635 ओखा गुवाहाटी एक्सप्रेस में आजमगढ़ जनपद के कंधरापुर निवासी नागेन्द्र गौड़ 27 पुत्र चिंकू गौड़ वहीं 19321 इंदौर पटना एक्सप्रेस में अम्बेडकर नगर जनपद के रीवना निवासी राम सुंदर 50 पुत्र रामनिहोर को चैनपुलिग करने के जुर्म में गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट की धारा 141 के तहत पाबंद कर चालान भेज दिया।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534