जौनपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबन्ध संकाय के छात्र-छात्राओं ने गोष्ठी की। इस मौके पर 2 मिनट का मौन रखकर श्री गांधी को याद किया गया। तत्पश्चात् गांधीवादी चिंतक एवं संकाय प्रमुख प्रो. विक्रमदेव ने शान्ति, अहिंसा के पुजारी एवं स्वदेशी के महानायक महामानव गांधी के अधूरे सपने रामराज्य, स्वराज, भ्रष्टाचार, शोषण, छुआछूत, सामाजिक, वर्णगत, जातिगत, ऊंच-नीच के भेदभावों को दूर करते हुये स्वच्छ एवं स्वस्थ, आत्मनिर्भर एवं सुख-समृद्ध भारत के पुनर्निर्माण हेतु संकल्प लेने का आग्रह किया। इसी क्रम में उपस्थित लोगों ने महान समाजवादी-लोहियावादी चिंतक, प्रखर वक्ता एवं राजनेता जार्ज फर्नांडीज के उनके निधन पर श्रद्धाजंलि अर्पित किया।
Tags
Jaunpur