शाहगंज, जौनपुर। तहसील मुख्यालय पर बहुजन समाज पार्टी के भाईचारा संगठन के जिला संयोजक व्रिकम सिंह के नेतृत्व में कायॅकताॅओ ने तहसील दार अभिषेक राय को ज्ञापन सौपकर गिरफ्तारी की किया मांग। प्राप्त जानकारी के अनुसार बहन कुमारी मायावती जी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने वाली विधायक साधना
सिंह के खिलाफ रासुका लगाकर गिरफ्तारी करते हुए उनकी सदन से सदस्यता समाप्त करने की माँग से संबंधित महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अभिषेक राय को सौंपा। इस मौके पर मनीष कुमार सिंह, पंकज सिंह " गुडलक," अजीत कुमार सिंह " काले " विधान सभा संयोजक भाईचारा संगठन, अजय कुमार सिंह " सोनू " सौरभ सिंह, गयास सरवर, अजय राजभर व राम सहाय यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur
