Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
साल 2012 में टीवी सीरियल फुलवा में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम कर चुकीं जन्नत जुबैर रहमानी अब 17 साल की हो गई हैं। हालांकि वह इस समय अपनी उम्र से बड़े और मैच्योर किरदार निभा रही हैं। तू आशिकी के बाद अब उन्हें आपके आ जाने से में करण जोतवाणी के साथ कास्ट किया गया है।
अपने बारे में जन्नत का कहना है, मुझे हमेशा कहा गया है कि मैं अपनी उम्र से बड़ी दिखती हूं। इसीलिए शायद मुझे ऐसे कैरक्टर ऑफर किए जाते हैं। ऐक्टिंग को अपना पैशन मानने वाली जन्नत का कहना है कि जब वह शूटिंग नहीं करती हैं तो बेचैन हो जाती हैं। उन्होंने कहा, जब मैं ढाई महीने खाली बैठी रही तो मैंने अपने पैरंट्स से कहा कि मैं वापस शूटिंग करना चाहती हूं। मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैं बचपन से ही ऐक्टिंग कर रही हूं।
तू आशिकी में जन्नत ने इंटिमेट सीन्स देने से इनकार कर दिया था और शो छोडऩे की धमकी भी दे दी थी। उन्होंने कहा, लोगों को इस डर से कि उन्हें काम नहीं मिलेगा, झुकना नहीं चाहिए। मैं अपनी शर्तों पर काम करती हूं। अगर मैं कोई सीन करने में कंफर्टेबल नहीं हूं तो नहीं करूंगी। अगर मुझे किसी सुपरस्टार के ऑपोजिट भी कास्ट किया जाएगा तो मैं ऑन-स्क्रीन किस नहीं करूंगी।
जन्नत के पुराने को-ऐक्टर रित्विक अरोड़ा का कहना था कि जन्नत खुद को मेकअप रूम तक सीमित रखती हैं और किसी से मिलती-जुलती नहीं है। इस पर उन्होंने कहा, मैं एक रिजर्व व्यक्ति हूं। मैं डायरेक्टर और यूनिट के लोगों से बात करती हूं। पिछले शो में मैं गौरी तेजवानी के नजदीक आई थी। अब मैं सुहासी धामी से भी काफी घुलमिल गई हूं। मुझे मेरी उम्र से बड़ी महिलाओं के साथ घुलना-मिलना पसंद है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
साल 2012 में टीवी सीरियल फुलवा में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम कर चुकीं जन्नत जुबैर रहमानी अब 17 साल की हो गई हैं। हालांकि वह इस समय अपनी उम्र से बड़े और मैच्योर किरदार निभा रही हैं। तू आशिकी के बाद अब उन्हें आपके आ जाने से में करण जोतवाणी के साथ कास्ट किया गया है।
अपने बारे में जन्नत का कहना है, मुझे हमेशा कहा गया है कि मैं अपनी उम्र से बड़ी दिखती हूं। इसीलिए शायद मुझे ऐसे कैरक्टर ऑफर किए जाते हैं। ऐक्टिंग को अपना पैशन मानने वाली जन्नत का कहना है कि जब वह शूटिंग नहीं करती हैं तो बेचैन हो जाती हैं। उन्होंने कहा, जब मैं ढाई महीने खाली बैठी रही तो मैंने अपने पैरंट्स से कहा कि मैं वापस शूटिंग करना चाहती हूं। मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैं बचपन से ही ऐक्टिंग कर रही हूं।
तू आशिकी में जन्नत ने इंटिमेट सीन्स देने से इनकार कर दिया था और शो छोडऩे की धमकी भी दे दी थी। उन्होंने कहा, लोगों को इस डर से कि उन्हें काम नहीं मिलेगा, झुकना नहीं चाहिए। मैं अपनी शर्तों पर काम करती हूं। अगर मैं कोई सीन करने में कंफर्टेबल नहीं हूं तो नहीं करूंगी। अगर मुझे किसी सुपरस्टार के ऑपोजिट भी कास्ट किया जाएगा तो मैं ऑन-स्क्रीन किस नहीं करूंगी।
जन्नत के पुराने को-ऐक्टर रित्विक अरोड़ा का कहना था कि जन्नत खुद को मेकअप रूम तक सीमित रखती हैं और किसी से मिलती-जुलती नहीं है। इस पर उन्होंने कहा, मैं एक रिजर्व व्यक्ति हूं। मैं डायरेक्टर और यूनिट के लोगों से बात करती हूं। पिछले शो में मैं गौरी तेजवानी के नजदीक आई थी। अब मैं सुहासी धामी से भी काफी घुलमिल गई हूं। मुझे मेरी उम्र से बड़ी महिलाओं के साथ घुलना-मिलना पसंद है।