Jaunpur Live : डीडीएस संस्था में आयोजित हुए सहयोग, प्रतिभा सम्मान समारोह



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क

जौनपुर। नगर के उर्दूबाजार में स्थित डीडीएस संस्था पर रविवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर जागरुकता संगोष्ठी, सहयोग एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि महिला समाख्या की रजनी सिंह ने कहा कि समाज को स्वच्छ करना है इसकी शुरुआत हमें सबसे पहले अपने घर से शुरु करनी होगी। हमें अपने परिवार के पुरुष सदस्यों की मानसिकता बदलनी होगी क्योंकि महिलाओं के खिलाफ जो भी अपराध होते है वह पुरुष ही करता है और वह किसी न किसी परिवार का सदस्य होगा किसी का भाई होगा, बेटा होगा, पिता होगा तो एक अच्छे समाज का निर्माण करने के लिए इसकी शुरुआत हमें अपने घर से करनी होगी।



प्रोवेजनल ऑफिस काउंसलर अवनीश मणि त्रिपाठी एवं बाल सुरक्षा सलाहकार यूनिसेफ नीरज शर्मा ने संयुक्त रुप से उपस्थित विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावकों को मौलिक अधिकार, बच्चों से जुड़े कानून, बाल श्रम से जुड़ी विषयों पर विस्तार से बताया।  इसके अलावा 181 हेल्पलाइन से रेनू मौर्या, रेनू पटेल, पत्रकार आनंद यादव, युवा पत्रकार अंकित जायसवाल ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर डीपी सिंह एवं संचालन गुरुपाल सिंह ने किया। इस मौके पर आयोजित इंग्लिश स्पीच कॉम्पिटिशन में फिरदौसा खान को प्रथम पुरस्कार, कलदीप राजभर को द्वितीय पुरस्कार और आयुष यादव को तृतीय पुरस्कार देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। सहयोग एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में दिलरुबा परवीन अंसारी को बेस्ट प्लानिंग प्रोग्रामिंग का अवार्ड दिया गया। साथ ही बेस्ट टीचिंग अवार्ड महरुबा परवीन अंसारी, अंजू निषाद, दीपक कनौजिया को दिया गया। अंत में संचालिका आरती सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर दीपा गुप्ता, कुमकुम तिवारी, प्रियांशु मौर्य, सूरज कुमार, अरविंद गौड़, सपन भारती, कल्पना पाण्डेय, सचिन सोनकर सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावक मौजूद रहे।



























































































और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534