Jaunpur Live :विद्या डेण्टल अस्पताल ने आयोजित किया 10 दिवसीय निःशुल्क शिविर



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहे के पास स्थित विद्या डेण्टल हास्पिटल रिसर्च सेण्टर द्वारा रविवार को निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन ने अपर आरक्षी अधीक्षक ग्रामीण संजय राय ने फीता काटकर किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामजी पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान में मुख एवं दांत की बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। विशिष्ट अतिथि अपर आरक्षी अधीक्षक ग्रामीण संजय राय ने कहा कि चिकित्सकों द्वारा गरीबों व असहायों के लिये इस प्रकार का शिविर समय पर होना चाहिये जिससे
लोग बीमारियों को लेकर जागरूक हो सकें। कानपुर से आये एसोसिएट लेक्चरर डा. आवेश सचान ने बताया कि टेढ़े-मेढ़े दांत होना आम बात है। हांलाकि ऐसे लोगों को मुंह की सफाई पर खास ध्यान देने की जरूरत है। आगरा से आये ओरल मैक्सीलोफेरियल सर्जन डा. नवेदित साहनी ने बताया कि तम्बाकू, खैनी, गुटखा का सेवन न करें। भारत के विभिन्न भागों की तरह पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर में भी मुख कैंसर की समस्या से पीड़ितों की संख्या अधिक है। शिविर में 45 मुख कैंसर के रोगियों की पहचान कर उचित सलाह दी जायेगी। जनपद के वरिष्ठ मुख एवं दांत सर्जन सौरभ उपाध्याय ने बताया कि शिविर में टेढे़-मेढे़ दांतों के 127 मरीजों को उचित सलाह दिया गया। साथ ही कुल 480 मरिजों का उपचार किया गया। डा. शुचि ने बताया कि यह निःशुल्क शिविर 10 दिन तक चलेगा जिसमें मरीज खुद का परीक्षण करवाकर शिविर का लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर डा. इन्द्र फिजिशियन, डा. आर.ए. मौर्या चेस्ट फिजिशियन, डा. लाल बहादुर सिद्धार्थ सर्जन, डा. संजय सिंह फिजिशियन, डा. अभिषेक मिश्रा बाल रोग विषेशज्ञ, डा. सैफ, डा. अम्बर खान स्त्री रोग विशेषज्ञ, अविनाश यादव, विवेक सिंह, पंकज सुनील, आशीष, राहुल, अतुल सहित आदि लोग उपस्थित रहे। अन्त में डा. मानसी उपाध्याय ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534