Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
इसका उद्घाटन 12 जनवरी को स्वामी ज्ञानानंद जी महराज करेंगे
गरीबों की सेवा एवं समाजसेवा के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर लेते है हिस्सा
जौनपुर। नेत्रकुम्भ 2019 प्रयागराज में नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन द्वारा नि:शुल्क जांच एवं चश्मा वितरण का आयोजन किया गया है। इस संस्था द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण समारोह का उद्घाटन 12 जनवरी को सेक्टर 6 बजरंग दास मार्ग (नागवासुकी मंदिर से उत्तर थाने के सामने) किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि स्वामी ज्ञानानंद जी महराज (महामण्डलेश्वर गीता मनीषी) होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी अवधेशानंद जी महाराज (आचार्य महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा) करेंगे। मुख्य वक्ता के रुप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सर कार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल जी होंगे। यह जानकारी नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन जौनपुर शाखा के अध्यक्ष डॉ. सुभाष सिंह ने दी। वह इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था द्वारा इस कार्यक्रम में 12 लाख लोगों को नि:शुल्क लोगों की नि:शुल्क नेत्र जांच एवं दवा का वितरण करने के साथ-साथ चश्मा भी मुहैया कराएगी।
उन्होंने बताया कि पवित्र संगम में स्नान करने के लिए लाखों लोग आते है जिसमें ऐसे लोग भी आते है जो ग्रामीण एवं निर्धन परिस्थितियों के कारण नेत्र की जांच एवं चश्मा नहीं ले पाते है। हम सबका संकल्प है कि अपने बंधु, भगिनियों की सेवा कर आंखों की समुचित जांच कर उन्हें दवा एवं चश्मा प्रदान करेंगे और उनको संभावित अंधता से दूर रखने में निश्चत ही सफल होंगे। हालांकि आर्थो सर्जन डॉ. सुभाष सिंह सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है और गरीबों की सेवा बड़े ही निष्ठा और लगन के साथ करने में विश्वास रखते है। यही नहीं उनकी रनिंग ट्रेन संस्था है जिसके तहत वह पैदाइशी टेढ़े-मेढ़े पैर के बच्चों का नि:शुल्क जांच और ऑपरेशन करके उन्हें आम बच्चों की तरह जीवन जीने की जो पहल शुरु की है वह समाज में एक नया संदेश देने का काम है।
Tags
Jaunpur

