Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। लायन्स क्लब द्वारा ठण्ड से लोगों को बचाने हेतु सायमा खान की स्मृति में संस्थाध्यक्ष अशोक मौर्य व कार्यक्रम संयोजक शकील अहमद के नेतृत्व में लगभग 200 लोगों को कम्बल वितरित किया गया। तीन दिनों से लगातार कम्बल बाटने के क्रम में बीती रात क्लब के लोग चहारसू चौराहे पर एकत्रित हुए जहां मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रभात चतुर्वेदी व विशिष्ट अतिथि वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा. क्षितिज शर्मा के साथ सदस्यों ने किला, चौक, सिपाह चौराहा, रोडवेज, ओलन्दगंज, पालिटेक्निक चौराहा, ईदगाह, शाही पुल, कोतवाली चौराहा, अटाला मस्जिद, सब्जी मण्डी, गल्ला मण्डी, भण्डारी रेलवे स्टेशन, शकरमण्डी, कुत्तूपुर, मल्हनी पड़ाव, पुरानी बाजार सहित अन्य स्थानों पर रिक्शे वालों, राहगीरों, सड़क किनारे सो रहे बेसहारों व भण्डारी रेलवे स्टेशन पर ठण्ड से ठिठुर रहे लोगों को कम्बल वितरित किया गया। इस अवसर पर सै. मोहम्मद मुस्तफा, एसपी पाण्डेय, आरपी सिंह, शत्रुघन मौर्य, अश्वनी बैंकर, रामकुमार साहू, अभिषेक बैंकर, सिद्धार्थ मौर्य, अरूण त्रिपाठी, महेन्द्र नाथ सेठ, सुरेश चन्द्र गुप्ता, डा. अजीत कपूर, डा. एमएम वर्मा, अजय आनन्द, अमित पाण्डेय, संजय श्रीवास्तव, संदीप गुप्ता, राधेरमण जायसवाल, परमजीत सिंह, संजय सिंघानिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur