Jaunpur Live :लायंस क्लब जौनपुर ने 200 लोगों को कम्बल वितरित किया



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर द्वारा कड़कड़ाती ठंड व शीत लहर से लोगों को बचाने के लिए सायमा खान की स्मृति में संस्थाध्यक्ष अशोक मौर्य व कार्यक्रम संयोजक शकील अहमद के नेतृत्व में लगभग 200 लोगों को कम्बल वितरित किया गया। तीन दिनों से लगातार कम्बल बाटे जा रहे हैं, 100 कम्बल लोगों को चिन्हित कर कम्बल बांटे गये तथा 100 कम्बल नगर में भ्रमण कर बांटे गये।
इसी के अन्तर्गत सोमवार रात्रि में संस्था के सदस्य चहारसू चौराहे पर एकत्रित हुए वहां से मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रभात चतुर्वेदी, विशिष्ठ अतिथि वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. क्षितिज शर्मा के साथ संस्था
सदस्य शहर में भ्रमण कर किला, चौक, सिपाह चौराहा, रोडवेज, ओलंदगंज, पॉलिटेक्निक चौराहा, ईदगाह, शाहीपुल, कोतवाली चौराहा, अटाला मस्जिद, सब्जी मंडी, गल्ला मंडी, भंडारी रेलवे स्टेशन, शकरमंडी, कुत्तुपुर, मल्हनी पड़ाव, पुरानी बाजार आदि स्थानों पर रिक्शे वालों, राहगीरों, सड़क किनारे सो रहे बेसहारा लोगों, भंडारी रेलवे स्टेशन पर ठंड से ठिठुर रहे लोगों को कम्बल वितरित किया गया।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रभात चतुर्वेदी ने लायंस क्लब की सराहना करते हुए कहा कि ये मंडल व राष्ट्रीय स्तर पर बहुत ही महत्वपूर्ण क्लब है और सदैव सेवा कार्यों को बढ़-चढ़कर शीघ्रता के साथ करता है और आज इस कड़कड़ाती ठंड से लोगों को बचाने के लिए कम्बल वितरित करना बहुत ही पुनीत कार्य है। वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. क्षितिज शर्मा ने बताया कि संस्था के पूर्व अध्यक्ष शकील अहमद की पुत्री व लियो सदस्य रही सायमा खान की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन के बाद से पिछले तीन वर्षों से उनकी स्मृति मे कम्बल वितरित किया जा रहा है।
इस अवसर पर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, एसपी पांडेय पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, आरपी सिंह, शत्रुघन मौर्य, अश्वनी बैंकर, रामकुमार साहू, लियो उप मंडलाध्यक्ष अभिषेक बैंकर, लियो अध्यक्ष सिद्धार्थ मौर्य, अरुण त्रिपाठी, महेन्द्रनाथ सेठ, सुरेश चंद्र गुप्ता, डॉ. अजीत कपूर, डॉ. एमएम वर्मा, अजय आनंद, अमित पाण्डेय, संजय श्रीवास्तव, संदीप गुप्ता, राधेरमण जायसवाल, परमजीत सिंह, संजय सिंघानिया आदि लोग उपस्थित रहे।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534