Jaunpur Live :3-2 गोरखा बटालियन ने ट्राफी पर जमाया कब्जा



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला
केराकत, जौनपुर। सोमवार को फुटबाल डेवलपमेन्ट एकेडमी केराकत के तत्वावधान में स्थानीय नॉर्मल स्कूल के मैदान में खेले जा रहे चौधरी चरण सिंह राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच हुआ। इस दौरान 39वीं गोरखा रेजीमेन्ट स्पोर्टिंग क्लब वाराणसी तथा वाराणसी हॉस्टल सपोर्टिंग क्लब वाराणसी के बीच खेल शुरू हुआ। प्रथम हाफ में दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे पर वार पर वार करते रहे। खेल के 15वें मिनट पर वाराणसी हॉस्टल के खिलाड़ी ने एक गोल दाग कर अपनी टीम की बढ़त बना लिया। खेल के 25वें मिनट बाद 39वीं बटालियन के खिलाड़ी ने विरोधी टीम पर एक गोल दाग कर खेल को बराबरी पर कर दिया। खेल और रोमांचक हो गया। खेल के 36वें मिनट पर गोरखा बटालियन के खिलाड़ी ने एक और गोल दाग कर अपनी बढ़त बनायें रखी। खेल के 40वें मिनट में वाराणसी हॉस्टल के खिलाड़ी ने एक गोल दाग कर खेल को फिर से बराबरी पर कर दिया।

दूसरे हाफ में खिलाड़ियों द्वारा एक दूसरे पर हमले पर हमला होता रहा। खेल के दौरान दर्शक भी खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करते रहे और खेल का भरपूर आनंद लेते रहे। खेल का मैदान दर्शकों से भरा रहा।
दूसरे हाफ के आखिरी समय तक हार जीत का निर्णय नहीं हो सका।खेल बराबरी पर ही खत्म हुआ। निर्णायक ने दोनों टीमों को आगे खेलने के लिये 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया।जिसमें खेल के 8वें मिनट में 39वीं गोरखा रेजीमेंट वाराणसी ने विरोधी टीम की तरफ एक गोल दाग कर अपनी बढ़त बना लिया। खेल और रोमांचक हो गया। आखिरी समय तक वाराणसी हॉस्टल के खिलाड़ी गोल उतारने में लगे रहे मगर असफल रहे और 39वीं गोरखा रेजीमेन्ट वाराणसी की टीम 3-2 से फाइनल मैच में विजयी घोषित हुई। खेल के मुख्य अतिथि पद से बोल रहे बम्बई के उद्योग पति सुनील विक्रमाजीत यादव ने खिलाड़ियों का हौसला बुलन्द करते हुए कहा कि खेल खेलने से प्रतिभा निखरती है और खेल में खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन कर ऊँचे शिखर तक पहुंच जाता है।
विशिष्ट अतिथि पूर्व सपा सांसद तूफानी सरोज व पूर्व प्रत्याशी संजय सरोज ने संयुक्त रूप से कहा कि खेल खेलना एक कला है। जो सबके बस की बात नहीं है। खेल को भाई चारे के साथ खेलना चाहिये। 45-45 का खेल खेला गया। जिसमें रमेश जायसवाल निर्णायक रहे। खेल के मैन आफ द मैच वाराणसी हॉस्टल के शनि व मैन ऑफ द सीरीज 39वीं गोरखा रेजीमेन्ट के उपेन्द्र सारू को घोषित किया गया। इस अवसर पर एकेडमी के अध्यक्ष लालजी यादव, दूधनाथ यादव, विनोद साहू, कृष्ण कुमार उर्फ विक्की यादव, मुश्ताक अली व भीमसेन पूर्व अंतर राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी, राजकुमार राष्ट्रीय खिलाड़ी, कयाम खान, संतराम निषाद, सुशील सोनकर, राजेश साहू, मो. सादिक जिला पंचायत सदस्य, सुमन सिंह यादव, पूर्व चेयरमैन मीना साहू, राजेश साहू, बबलू साहू, पप्पू यादव, प्रेम नारायण यादव, योगेश यादव, साहबलाल सोनकर आदि लोग मौजूद रहे। संचालन वीरेंद्र उर्फ वीरू यादव ने किया।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534