Jaunpur Live :मानसिक स्वास्थ्य ही स्वस्थ जीवन की कुंजी : प्रो. जैदी



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कालेज जौनपुर में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार (विषय-मानसिक स्वास्थ्य संकेतक) का आयोजन सौदागर हाल में किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. कमर अब्बास ने किया।
मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. एसएचजेड जैदी (डायरेक्टर ऐमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ रहे। प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर के द्वारा आये हुए अतिथियों का स्वागत बुके, अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। स्वागत भाषण में सबसे पहले महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने सभी आये हुए अतिथियों को नव वर्ष की बधाई दी और कहा कि सेमिनार के विषय को समझकर अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहिए। कार्यक्रम संयोजिका डॉ. ममता सिंह ने कहा कि सेमिनार विषय को मानसिक स्वास्थ्य का अर्थ और मानसिक स्वच्छता के विषय में जानकारी देते हुए इसे अति आवश्यक रुप बतया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर जैदी ने मानसिक स्वास्थ्य को मानसिक बीमारी की अनुपस्थिति बताया और कहा कि यह जरुरी नहीं हैं कि जो शरीर से स्वस्थ हो वह मस्तिष्क से भी स्वस्थ होगा। मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए इन्होंने कुछ संकेतक बताएं जिसमें अच्छी अनुभूति, अच्छी निद्रा, व्यवस्थित खान-पान, व्यवस्थित कार्य, अच्छे सामाजिक संबंध एवं खेलकूद तथा मनोरंजन इत्यादि पर विशेष बल दिया। इसके साथ ही मानसिक स्वच्छता के मुख्य पहलुओं पर भी प्रकाश डाला।



कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. कमर अब्बास ने कहा कि मानसिक बीमारी से ही सभी तरह की बीमारी को देखा जा रहा है। डब्लूएचओ के सर्वे के अनुसार अगर मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दिया गया तो विगत वर्षों में यह एक महामारी का रुप ले सकता है। इसी के साथ सभी का धन्यवाद भी दिया। इस कार्यक्रम में डॉ. शाहनवाज खान, डॉ. कमरुद्दीन शेख, डॉ. केके सिंह, डॉ. जीवन यादव, सहसंयोजिका डॉ. अंकित श्रीवास्तव, डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव, डॉ. शाहिदा परवीन, डॉ. ज्योत्सना सिंह, डॉ. राकेश कुमार बिंद, डॉ. निलेश सिंह, डॉ. राकेश कुमार बिंद, डॉ. यूपी सिंह, डॉ. विवेक विक्रम सिंह, डॉ. प्रेमलता गिरि, डॉ. अभिषेक, डॉ. सोनाली, डॉ. वंदना अस्थाना, डॉ. शशिकला, डॉ रजिया बानो, डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. अर्चना वर्मा, डॉ. अहमद अब्बास खान समेत प्रवक्ता, कर्मचारी, विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन डॉ. अजय विक्रम ने किया।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534