Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ओइना गांव में सोमवार की रात चोरी कर दो भैंसे पिकप गाड़ी पर लादकर भाग रहे तस्करों ने ग्रामीणों को पीछा करते देख बगल गांव के नाले में भैंस छोड़कर भाग गये। भैंस मिल जाने पर ग्रामीण वापस गांव लौट गये। पशु स्वामी ने थाने पर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया है।
गांव निवासी अमृत लाल की पशुशाला में बंधी दो भैसें आधी रात को खोलकर उसे पिकअप गाड़ी पर लाद तस्कर भागने लगे। तभी आहट पाकर पशु स्वामी की नींद खुल गयी। शोरगुल करते हुए दर्जनों ग्रामीण बाइक से पीछा कर लिये। इस मौके से लगभग ढाई किमी आगे कपसिया गांव के नाले के पास खुद को ग्रामीणों से घिरता देख तस्कर दोनों भैसें छोड़ भाग गये।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ओइना गांव में सोमवार की रात चोरी कर दो भैंसे पिकप गाड़ी पर लादकर भाग रहे तस्करों ने ग्रामीणों को पीछा करते देख बगल गांव के नाले में भैंस छोड़कर भाग गये। भैंस मिल जाने पर ग्रामीण वापस गांव लौट गये। पशु स्वामी ने थाने पर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया है।
गांव निवासी अमृत लाल की पशुशाला में बंधी दो भैसें आधी रात को खोलकर उसे पिकअप गाड़ी पर लाद तस्कर भागने लगे। तभी आहट पाकर पशु स्वामी की नींद खुल गयी। शोरगुल करते हुए दर्जनों ग्रामीण बाइक से पीछा कर लिये। इस मौके से लगभग ढाई किमी आगे कपसिया गांव के नाले के पास खुद को ग्रामीणों से घिरता देख तस्कर दोनों भैसें छोड़ भाग गये।
Tags
Jaunpur