Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता में 15 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
जौनपुर। नगर के बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान में चल रहे पूर्वांचल स्वदेशी मेला स्वदेशी स्वरोजगार जागरुकता अभियान के तहत बेस्ट ऑफ इण्डिया एक्सपो द्वारा सांस्कृतिक प्रतियोगिता के तीसरे दिन मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता में 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया और हाथों पर आकर्षक मेंहदी लगाकर लोगों का मनमोह लिया।
मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के जिला महासचिव आरिफ हबीब ने कहा कि हर इंसान के अंदर प्रतिभा छिपी हुई है बस जरूरत है समय से उसे पहचानने और निखारने की। मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता में जिस तरह से छात्राओं ने प्रदर्शन किया वह काबिले तारीफ है।
विशिष्ट अतिथि आजम जैदी व वरिष्ठ पत्रकार जावेद अहमद ने भी छात्राओं की प्रतिभा को सराहा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि आज ये बच्चे अपना हुनर मंच पर पेश कर रहे है कल देश का भविष्य बनेंगे। मेला प्रबंधक सुशील उपाध्याय, अफरोज कमर, अनिल उपाध्याय, हसैनन कमर दीपू ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक राहुल प्रजापति ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
Tags
Jaunpur