Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
28वीं जनपदीय रोवर्स, रेंजर्स समागम का हुआ आयोजन
मड़ियाहूं, जौनपुर। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड्स की 28वीं जनपदीय रोवर्स, रेंजर्स समागम 2019 का भव्य समापन मंगलवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकिशोर तिवारी मड़ियाहूं पीजी कालेज मड़ियाहूं के क्रीड़ांगन में हुआ।
मुख्य अतिथि मड़ियाहूं की विधायक डॉ. लीना तिवारी ने कहा कि रोवर्स, रेंजर्स (स्काउट गाइड) का प्रशिक्षण उत्तम नागरिकता की पाठशाला है तो हम लोगों को भाईचारे के साथ विश्वबंधुत्व को आगे बढ़ाती है।
विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय रोवर्स/रेंजर्स के संयोजक डॉ. जगदेव ने महिला सशक्तिकरण पर बल दिया। समागम में रोवर्स में प्रथम स्थान मड़ियाहूं पीजी कालेज मड़ियाहूं की टीम को मिला। रेंजर्स में प्रथम स्थान मड़ियाहूं पीजी कालेज मड़ियाहूं, द्वितीय स्थान सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर, गोविन्द बल्लभपन्त पीजी कालेज प्रतापगंज तथा तृतीय स्थान मो. हसन पीजी कालेज जौनपुर को मिला। मुख्य अतिथि डॉ. लीना तिवारी ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त टीमों को ट्रफी, स्मृति चिन्ह एवं बैज अलंकरण से सम्मानित किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष अपूर्व तिवारी प्रबंधक मडि़याहूँ पीजी कालेज मडि़याहूँ-जौनपुर, सुश्री रविंदर कौर सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त वाराणसी मंडल, घनश्याम दुबे संयोजक रोवर्स/रेंजर्स मऊ, सात्विक तिवारी, डॉ. मनोज कुमार तिवारी जनपदीय जिला रोवर्स/रेंजर्स जौनपुर रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसके सिंह ने समागम में आये हुए अतिथियों, प्रतिभागियों के स्वागत किया। समारोह का संचालन राकेश कुमार मिश्र जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) जौनपुर एवं अखिलेश प्रजापति ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अजय कुमार वर्मा आयोजन सचिव ने किया।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
28वीं जनपदीय रोवर्स, रेंजर्स समागम का हुआ आयोजन
मड़ियाहूं, जौनपुर। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड्स की 28वीं जनपदीय रोवर्स, रेंजर्स समागम 2019 का भव्य समापन मंगलवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकिशोर तिवारी मड़ियाहूं पीजी कालेज मड़ियाहूं के क्रीड़ांगन में हुआ।
मुख्य अतिथि मड़ियाहूं की विधायक डॉ. लीना तिवारी ने कहा कि रोवर्स, रेंजर्स (स्काउट गाइड) का प्रशिक्षण उत्तम नागरिकता की पाठशाला है तो हम लोगों को भाईचारे के साथ विश्वबंधुत्व को आगे बढ़ाती है।
विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय रोवर्स/रेंजर्स के संयोजक डॉ. जगदेव ने महिला सशक्तिकरण पर बल दिया। समागम में रोवर्स में प्रथम स्थान मड़ियाहूं पीजी कालेज मड़ियाहूं की टीम को मिला। रेंजर्स में प्रथम स्थान मड़ियाहूं पीजी कालेज मड़ियाहूं, द्वितीय स्थान सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर, गोविन्द बल्लभपन्त पीजी कालेज प्रतापगंज तथा तृतीय स्थान मो. हसन पीजी कालेज जौनपुर को मिला। मुख्य अतिथि डॉ. लीना तिवारी ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त टीमों को ट्रफी, स्मृति चिन्ह एवं बैज अलंकरण से सम्मानित किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष अपूर्व तिवारी प्रबंधक मडि़याहूँ पीजी कालेज मडि़याहूँ-जौनपुर, सुश्री रविंदर कौर सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त वाराणसी मंडल, घनश्याम दुबे संयोजक रोवर्स/रेंजर्स मऊ, सात्विक तिवारी, डॉ. मनोज कुमार तिवारी जनपदीय जिला रोवर्स/रेंजर्स जौनपुर रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसके सिंह ने समागम में आये हुए अतिथियों, प्रतिभागियों के स्वागत किया। समारोह का संचालन राकेश कुमार मिश्र जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) जौनपुर एवं अखिलेश प्रजापति ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अजय कुमार वर्मा आयोजन सचिव ने किया।
Tags
Jaunpur