Jaunpur Live :कुश्ती से शरीर स्वस्थ व मस्तिष्क रहता है दुरूस्त: दिनेश यादव



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
धर्मापुर के उत्तरगांवा में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने की जोर आजमाइश
जौनपुर। कुश्ती एक ऐसा खेल है, जिसकी शुरूआत अनादिकाल से हुई है। इस खेल से जहां शरीर स्वस्थ बनता है। वहीं मन मस्तिष्क में विकास का संचार होता है। मिट्टी से जुड़ी यह खेल आज आधुनिक भी हो गई है। इसकी मान्यता गांव की मिट्टी से लेकर ओलम्पिक तक के पटल पर पहुंच गई है। उक्त बातें धर्मापुर विकास क्षेत्र के उत्तरगांवा गांव में मकरसंक्रांति के अवसर पर आयोजित कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में अखिल भारतीय यादव महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश यादव  ने बतौर अतिथि कही।
उन्होंने दो पहलवानों से हाथ मिलवाकर प्रतियोगिता शुभारंभ कराया। जिसके बाद आजाद धर्मापुर—सूरज
गोरखपुर, नीरज धर्मापुर-सौरभ गोरखपुर, राकेश धर्मापुर-प्रदीप कोनिया, सिकंदर धर्मापुर-रामजनम वाराणसी, रामसिंह गोरखपुर-मुलायम केराकत, जयवीर उतरगांवा-शक्ति सेवईनाला के बीच कुश्ती बराबरी पर रही। वहीं कुछ पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंदी को पटखनी देकर अपने भार वर्ग में विजय हासिल किया। इसके पहले आयोजन समिति के लोगों ने दिनेश यादव सहित तमाम मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। साथ ही सभी वक्ताओं ने कुश्ती खेल पर विशेष बल देने की अपील किया। प्रतियोगिता का संचालन कमला यादव व सुबाष यादव संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर लालजी यादव, जय सिंह पहलवान, नरसिंह पहलवान, राजबहादुर पहलवान, राज बहादुर यादव पहलवान यूपीपी, अनिल यादव, प्रधानपति दयाराम निषाद, पूर्व प्रधान सूरज सोनकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अंत में वशिष्ठ नारायण यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534