Jaunpur Live :खेल से मन व मस्तिष्क रहता है स्वस्थः डा. तारिक शेख



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। एसडीपी कप सदुल्लाहपुर द्वारा 5वां वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन समाजसेवी डा. तारिक बदरूद्दीन शेख ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में उपस्थित लोगों के बीच डा. शेख ने कहा कि खेल से तन-मन व मस्तिष्क स्वस्थ रहता
है। नौजवान बीमारियों से कोसों दूर रहता है, इसलिये जीवन में खेलकूद का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। आज ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यहीं से खिलाड़ी निकलकर प्रदेश व देश में कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। बस जरूरत है इन युवाओं को मार्गदर्शन की। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जमालुद्दीनपुर व सदुल्लाहपुर के बीच खेला गया जिसमें जमालुद्दीनपुर ने जीत दर्ज करके प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। इस अवसर पर नूरूल, हमजा इब्राहिम, अशद, समीउल्लाह, आरिफ, शम्स, सहने, तौफीक, अंसार, जैद, मैनुद्दीन, अबु तालिब, असद आजमी, फैज, अल्तमश तमाम तमाम लोग उपस्थित रहे।




Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534